Varun Dhawan Almost Fell When Mrunal Thakur and Mouni Roy Bullied Him on Set शूटिंग सेट पर मुंह के बल गिरे वरुण धवन, एक्ट्रेस के मजाक पर बोले- गुंडागर्दी चल रही है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVarun Dhawan Almost Fell When Mrunal Thakur and Mouni Roy Bullied Him on Set

शूटिंग सेट पर मुंह के बल गिरे वरुण धवन, एक्ट्रेस के मजाक पर बोले- गुंडागर्दी चल रही है

वरुण धवन की मौनी रॉय और मृणाल ठाकुर के साथ फिल्म आने वाली है जिसका नाम होगा 'है जवानी तो इश्क होना है'। एक्टर अभी इसी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं और शूटिंग सेट से यह वीडियो सामने आया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
शूटिंग सेट पर मुंह के बल गिरे वरुण धवन, एक्ट्रेस के मजाक पर बोले- गुंडागर्दी चल रही है

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की पिछली फिल्म 'बेबी जॉन' बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी इससे उम्मीद की जा रही थी, जिसके बाद एक्टर अभी कई नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वरुण धवन की अपकमिंग फिल्मों में 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'है जवानी तो इश्क होना है' और 'बॉर्डर-2' जैसी फिल्में शामिल हैं। एक्टर अभी HJTIHH की शूटिंग में बिजी हैं और सेट पर रिकॉर्ड किया हुआ एक वीडियो उन्होंने अपने फैंस के लिए साझा किया है जिसमें वरुण बेचारे 2 एक्ट्रेसेज के बीच फंसे नजर आ रहे हैं।

सेट पर बांध दिए वरुण धवन के दोनों फीते

वीडियो में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और मौनी रॉय फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं, जिसमें वरुण मुंह के बल गिरते हैं। वहीं बैठे डायरेक्टर और मौनी रॉय उन्हें संभालते हैं और फिर वरुण किसी तरह बैलेंस बनाते हुए दोबारा उठ खड़े होते हैं। दरअसल वरुण धवन वीडियो में सामान्य खड़े होते हैं और मृणाल ठाकुर उनके दोनों जूतों की फीते आपस में बांध देती हैं। पीछे से कोई पूछता है कि यह क्या हो रहा है तो मृणाल ठाकुर 'है जवानी तो इश्क होना है' सॉन्ग गाना शुरू कर देती हैं।

मुंह के बल गिरे वरुण धवन, मौनी ने संभाला

वरुण धवन के पास ही मौनी रॉय को भी सोफा पर बैठे देखा जा सकता है। इसके बाद वरुण धवन उठ खड़े होते हैं और जैसे ही चलने की कोशिश करते हैं वह मुंह के बल गिर पड़ते हैं। वहीं पास में बैठे फिल्ममेकर और मौनी रॉय उन्हें संभालती हैं और कैमरा के पीछे मृणाल ठाकुर और मौनी रॉय को खिलखिलाकर हंसते देखा जा सकता है। वरुण धवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- मेरे साथ गुंडागर्दी हो रही है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जताया है। किसी ने जहां दोनों ही एक्ट्रेस से वरुण के साथ ऐसा नहीं करने के लिए कहा है तो किसी ने एक ही फिल्म में मृणाल और मौनी को साथ देखने की बात पर खुशी जाहिर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।