farah khan reveals shahrukh khans reaction after working with her chef dilip, says mera kya time chal raha hai फराह खान के कुक दिलीप के साथ काम करने पर ऐसा था शाहरुख का रिएक्शन, कहा-मेरा टाइम क्या चल रहा है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडfarah khan reveals shahrukh khans reaction after working with her chef dilip, says mera kya time chal raha hai

फराह खान के कुक दिलीप के साथ काम करने पर ऐसा था शाहरुख का रिएक्शन, कहा-मेरा टाइम क्या चल रहा है

फराह खान ने अपने नए वीडियो में बताया कि उनके कुक दिलीप को शाहरुख खान के साथ एड मिला है। दोनों ने एड की शूटिंग भी की है। दिलीप के साथ काम करने पर शाहरुख खान का अलग रिएक्शन था जिस बारे में कोरियोग्राफर ने बताया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
फराह खान के कुक दिलीप के साथ काम करने पर ऐसा था शाहरुख का रिएक्शन, कहा-मेरा टाइम क्या चल रहा है

फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग के लिए खबरों में बनी हुई हैं। डायरेक्टर-कोरियोग्राफर अपने घर के शेफ दिलीप के साथ सेलेब्रिटीज के घर जाकर कुकिंग वीडियोज बनाती हैं। फराह ने अपने नए वीडियो में दिलीप को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने बताया है कि दिलीप को शाहरुख खान के साथ एक एड मिला है। दोनों ने हाल में एड के लुए शूटिंग भी की है। लेकिन दिलीप के साथ काम कर शाहरुख खान का कुछ और ही रिएक्शन था।

 

दिलीप के साथ काम करके ऐसा था शाहरुख खान का रिएक्शन

फराह खान अपने नए वीडियो के लिए शेफ दिलीप के साथ डायरेक्टर कबीर खान और मिनी माथुर के घर गई थीं। इस दौरान कोरियोग्राफर ने बताया कि उनके शेफ दिलीप ने हाल में शाहरुख खान के साथ एड शूट किया है। फराह कहती हैं, “इसने (दिलीप) ने मुझे कॉल किया और कहता है कि यहां आकार मुझे सिखाओ’, तो शाहरुख ने मुझे कहा, मेरा टाइम देख क्या चल रहा है, मैं तेरे कुक के साथ एड कर रहा हूं,’ मैंने उसे कहा, मेरा टाइम सोच तेरे को छोड़ कर उसको डायरेक्ट कर रही हूं।”

दिलीप बना सेलेब्रिटीज का फेवरेट

बता दें, फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ कई सेलेब्रिटीज के घर जाकर खाना बना चुकी हैं। उनके इन वीडियोज जो मिलियन में व्यूज मिल रहे हैं। हाल में उन्हें सलमान खान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर पर देखा गया था। वो वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ। नए एपिसोड में डायरेक्टर कबीर खान और मिनी माथुर नजर आने वाले हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में फराह खान को सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में बतौर जज के रूप में देखा गया था। इससे पहले उन्होंने डांस शो भी जज किया था। फराह फिलहाल फिल्में डायरेक्ट नहीं कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।