Character Recitation Competition Based on Ramayana at Aryans International School Moradabad रामायण चरित्र बखान भाषण प्रतियोगिता में खनक ने मारी बाजी, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCharacter Recitation Competition Based on Ramayana at Aryans International School Moradabad

रामायण चरित्र बखान भाषण प्रतियोगिता में खनक ने मारी बाजी

Moradabad News - मुरादाबाद के आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में महाकाव्य रामायण पर आधारित चरित्र बखान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। प्रतियोगिता में खनक गुप्ता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 3 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
रामायण चरित्र बखान भाषण प्रतियोगिता में खनक ने मारी बाजी

मुरादाबाद। आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल में मुरादाबाद सांस्कृतिक समाज के माध्यम से महाकाव्य रामायण पर आधारित चरित्र बखान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुषमा गर्ग, ममता गर्ग, अनुज अग्रवाल, डॉ. पंकज दर्पण अग्रवाल, विद्यालय के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद छात्रों ने ‘राम का गुणगान गीत से वातावरण को राममय बना दिया। प्रथम स्थान खनक गुप्ता, द्वितीय स्थान श्रेयांश पाठक एवं तृतीय स्थान शौर्य सिंह ने हासिल किया। विद्यालय के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मेजर योगेश गुलेरिया व प्रधानाचार्य नितिन रस्तोगी ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. मंजू सिंह ने किया। इस मौके पर अभय पांडेय, हरिगोपाल शर्मा, अनूप मेहरोत्रा, संदीप रस्तोगी, ममता गर्ग, ऋतु नारंग, मनवी कोठीवाल, साध्वी गुप्ता, नीलम जैन, शालिनी कोठीवाल, कर्नल अतुल भटनागर, अतुल अग्रवाल, डॉ. पूनम बंसल, अरविंद अग्रवाल, डॉ. संतोष मेहरोत्रा, डॉ. पदमा भारती, डॉ. अभय शंकर कबीर, राकेश आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।