43 केंद्रों पर 20638 परीक्षार्थी रविवार को देंगे नीट परीक्षा
Prayagraj News - नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) रविवार को 43 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगा। इसमें 20,638 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जिला प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लिया है। प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के...

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) रविवार को जिले के 43 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगा। इसमें कुल 20 हजार 638 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के एक दिन पहले जिला प्रशासन ने तैयारियों को परखा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। परीक्षा केवल एक पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। प्रत्येक केंद्र पर दो-दो महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एक एसआई की भी तैनाती होगी। साथ ही हर सेक्टर के एसडीएम, एसीएम व एसीपी को निर्देश दिया गया है कि वो अपने यहां भ्रमणशील रहें। प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें और शांति व्यवस्था कायम रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।