डीडीयू के शोधार्थी शिव शंकर का आईआईएससी में चयन, जीआईएस का करेंगे अध्ययन
Gorakhpur News - गोरखपुर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के शोधार्थी शिव शंकर यादव का चयन भारतीय विज्ञान संस्थान द्वारा 'ग्लेशियर अध्ययन और रिमोट सेंसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम' के लिए किया गया है। वह 'ग्लेशियल लेक...
गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के शोधार्थी शिव शंकर यादव का चयन देश की प्रतिष्ठित वैज्ञानिक संस्था भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु द्वारा आयोजित ‘ग्लेशियर अध्ययन और रिमोट सेंसिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किया गया है। शिव शंकर यादव वर्तमान में भूगोल की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्वर्णिमा सिंह के निर्देशन में ‘ग्लेशियल लेक आउटबर्स्ट फ्लड्स (जीएलओएफ) विषय पर शोध कर रहे हैं। आईआईएससी में चयन के बाद उन्हें उपग्रह आंकड़ों, जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) और रिमोट सेंसिंग तकनीकों के व्यवहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण मिलेगा। इससे संभावित आपदाओं का समय रहते पूर्वानुमान और मूल्यांकन किया जा सकेगा।
यह न केवल विज्ञान और समाज के बीच सेतु का कार्य करेगा, बल्कि नीति निर्माण और आपदा प्रबंधन में भी योगदान देगा। डॉ स्वर्णिमा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके समर्पण, अनुशासन और गहन अनुसंधान दृष्टिकोण का परिणाम है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि हमारे शोधार्थी देश के सर्वोच्च वैज्ञानिक संस्थानों में स्थान पा रहे हैं। प्रति कुलपति प्रो शांतनु रस्तोगी, विभागाध्यक्ष प्रो. एसके सिंह, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. राजवंत राव, डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।