जमुई: दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पांच से शुरू होगा सर्वेक्षण अभियान
जमुई जिले में 0-18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों का सर्वेक्षण 05 मई से शुरू होगा। यह अभियान 15 मई तक चलेगा, जिसमें विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगाए जाएंगे। मेडिकल बोर्ड दिव्यांगजनों का परीक्षण करके...

जमुई जिला में किशोर न्याय सचिवालय के निर्देश पर 0-18 आयु वर्ग के दिव्यांग बालक- बालिकाओं के सर्वे किए जाने के लिए 05 मई से मुहिम शुरू हो रहा है। यह अभियान 15 मई तक चलेगा। अभियान की यथोचित तैयारी जारी है। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के चिन्हांकन के लिए जमुई जिला के जमुई प्रखंड में 05 मई को शिविर लगेगा। यहां मेडिकल बोर्ड दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उन्हें यूडीआईडी कार्ड हस्तगत कराएंगे। उन्होंने आगे कहा कि खैरा प्रखंड में 07 मई को , सिकंदरा और ई.अलीगंज में 08 , बरहट और लक्ष्मीपुर में 09 , गिद्धौर में 10 , झाझा में 13 , सोनो एवं चकाई प्रखंड में 14 तथा जिला न्यायालय परिसर में 15 मई को नामित शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अंकित तिथि को नामित प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांग सर्वे कैंप लगेगा जहां 0-18 आयु वर्ग के बालक- बालिकाओं का मेडिकल बोर्ड के द्वारा परीक्षण किया जाएगा और उन्हें यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। अभिलाषा शर्मा ने कहा कि सर्वे कैंप की सफलता के लिए सिविल सर्जन नामित तिथि को निर्धारित प्रखंडों में मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे वहीं डीईओ विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को वहां जुटाएंगे। आंगनवाड़ी सेविका और जीविका दीदी शिविर की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। डीएम ने कहा कि यूडीआईडी निर्गत हो जाने के बाद दिव्यांगजनों का ऑन लाइन डाटा उपलब्ध हो जाएगा। इससे सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें आच्छादित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने जिला दिव्यांग सशक्तिकरण पदाधिकारी सूरज कुमार को निर्धारित कैंप के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी बनाए जाने की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।