जातिगत जनगणना से पिछड़े वर्गों के लोगों को लाभ मिलेगा : नरेंद्र कश्यप
गाजियाबाद में ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने जातिगत जनगणना के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इससे पिछड़े वर्ग के लोगों को रोजगार, शिक्षा और विकास के लिए बेहतर योजनाएँ मिलेंगी। यह...

गाजियाबाद। ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जातिगत जनगणना पिछड़े वर्ग लोगों के हित में है। इससे उन्हें भविष्य में लाभ मिल सकेगा। राज्यमंत्री ने ये बातें रविवार को शहर के घंटाघर क्षेत्र में भाजपा और ओबीसी मोर्चे के नेतृत्व में आयोजित जातिगत जनगणना जश्न समारोह में कहीं। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जब प्रत्येक राज्य सरकार के पास पिछड़े लोगों का स्पष्ट आंकड़ा होगा तो उनके लिए रोजगार, शिक्षा, व्यवसाय और निजी क्षेत्र से जुड़ीं कई तरह योजनाएं लाने में आसानी हो सकेगी। इससे पिछड़ा वर्ग के लोगों को कई विकल्प मिल सकेंगे।
साथ ही, उनके उत्थान, विकास और उनकी शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। राज्यमंत्री ने कहा कि हम जातिगत जनगणना के फैसले का स्वागत करते हैं। इस जश्न समारोह का आयोजन बीते दिनों प्रधानमंत्री की ओर से जातिगत जनगणना कराने के फैसले पर खुशी जताने के लिए किया जा रहा। प्रधानमंत्री के इस फैसले ने विपक्षी पार्टियों को बेचैन कर दिया है। विपक्ष के पास इस फैसले का स्वागत करने और समर्थन देने के अलावा विकल्प नहीं है। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों, भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल के साथ मिलकर लोगों में लड्डू बांटे और आतिशबाजी भी की। कार्यक्रम में पप्पू पहलवान, मनोज यादव, विजय, राजेंद्र, देवेंद्र, राजेश, राहुल और सागर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।