जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट,चार जख्मी
आरा के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस घटना में चार लोग घायल हुए, जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। दोनों पक्षों के बीच जमीन का...

आरा। जिले के सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों के चार लोग जख्मी हो गए, जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में फतेहपुर गांव निवासी प्रेम कुमार के पुत्र विकास कुमार और अशोक कुमार, जबकि दूसरे पक्ष के ललन राम के पुत्र धर्मेंद्र कुमार और रवींद्र कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन का बंटवारा लग चुका है। रविवार की सुबह एक पक्ष की ओर से अपने हिस्से की जमीन पर दीवार जोड़ी जा रही थी।
तब दूसरे पक्ष के लोग विरोध करने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गया और जमकर मारपीट हुई। ...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।