Nitish Kumar s Efforts for Women s Empowerment in Bihar दो सौ से ज्यादा महिलाओं ने ली जदयू की सदस्यता, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNitish Kumar s Efforts for Women s Empowerment in Bihar

दो सौ से ज्यादा महिलाओं ने ली जदयू की सदस्यता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। 2005 से महिलाओं को राजनीति, नौकरी और अन्य क्षेत्रों में आरक्षण दिया जा रहा है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 5 May 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
दो सौ से ज्यादा महिलाओं ने ली जदयू की सदस्यता

मैनाटाड़, एक प्रतिनिधि। बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आधी आबादी के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं। हमारे सीएम का ही देन है कि आज महिलाओं को हर एक क्षेत्र में आरक्षण देकर सशक्त बनाया गया है। पहले महिलाओं की विकास पर कोई नहीं ध्यान दिया जाता था। लेकिन 2005 में जब हमारी सरकार बनी तब से महिलाओं को नौकरी, राजनीति सहित कई क्षेत्रों में उन्हें आरक्षण देकर बराबरी का दर्जा दिया गया है। उक्त बातें सूब के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार की शाम को जदयू के वरीय नेता इंजीनियर रमेश प्रसाद के आवास पर आयोजित सदस्यता समारोह में कही।

उन्होंने महिलाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि आप सभी के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उसका फायदा आप सभी उठायें। मंत्री ने इंजीनियर रमेश प्रसाद को साधुवाद देते हुए कहा कि आपकी इस सफल प्रयास से ही 200 से ज्यादा महिलाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।