ब्लैकलिस्टेड अधिवक्ता समेत 20 पर जमीन में जबरन कब्जा करने पर मुकदमा
Kanpur News - बिठूर में एक विधवा महिला की जमीन पर एक ब्लैक लिस्टेड अधिवक्ता ने 20 साथियों के साथ मिलकर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। महिला के विरोध करने पर आरोपितों ने पथराव किया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट 26 दिन...

बिठूर में विधवा महिला की जमीन पर ब्लैक लिस्टेड अधिवक्ता ने अपने 20 साथियों के साथ मिलकर बाउंड्री तोड़कर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर महिला और उसके परिवार पर आरोपितों ने पथराव भी किया। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर बिठूर पुलिस ने घटना के 26 दिन बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। बिठूर के चक रतनपुर, होराबांगर गांव निवासी रामकली का आरोप है कि उसकी गांव में जमीन है। पति गया प्रसाद की मृत्यु हो जाने के बाद यह जमीन महिला और उसके बेटों के नाम पर चढ़ गई थी। पूरा परिवार खेती करके अपनी जीविका चला रहा है।
आरोप है कि ब्लैकलिस्टेड अधिवक्ता गूबा गार्डन निवासी अखिलेश दुबे ने अपने साथियों श्याम सिंह, अंशु त्रिपाठी, अमन दुबे और 15 अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर 9 अप्रैल को महिला की जमीन में जबरन कब्जा करने का प्रयास कर बाउंड्री तोड़ डाली। फिर जमीन पर अपनी बॉउंड्री बनाना शुरू कर दी। महिला अपनी बहू और नातिनों के साथ मौके पर पहुंची तो आरोपितों ने पथराव कर दिया। कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।