Punjab Kings scored 15 Points in Points Table but why IPL Playoffs qualification is far from them know पंजाब किंग्स के खाते में 15 अंक, फिर भी क्यों नहीं मिला प्लेऑफ्स का टिकट? जानिए वजह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Punjab Kings scored 15 Points in Points Table but why IPL Playoffs qualification is far from them know

पंजाब किंग्स के खाते में 15 अंक, फिर भी क्यों नहीं मिला प्लेऑफ्स का टिकट? जानिए वजह

पंजाब किंग्स के खाते में 15 अंक हो गए हैं। बावजूद इसके प्लेऑफ्स का टिकट पंजाब की टीम को क्यों नहीं मिला है? इसके पीछे की वजह जान लीजिए। लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर टीम ने सीजन का सातवां मैच जीता है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 06:08 AM
share Share
Follow Us on
पंजाब किंग्स के खाते में 15 अंक, फिर भी क्यों नहीं मिला प्लेऑफ्स का टिकट? जानिए वजह

आमतौर पर माना जाता है कि आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में अगर किसी टीम के 14 से ज्यादा अंक हो जाते हैं तो उसे प्लेऑफ्स का टिकट मिल जाता है। हालांकि, अभी तक पंजाब किंग्स को 15 और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 16 अंक हासिल करने के बावजूद प्लेऑफ्स का टिकट नहीं मिला है। इसके पीछे का कारण क्या है? उसके बारे में आपको जानना चाहिए, जो बहुत ज्यादा दिलचस्प है।

दरअसल, इस समय आरसीबी के खाते में 16 अंक हैं और पंजाब किंग्स के खाते में 15 अंक हैं। दोनों ने 11-11 मैच खेले हैं। बावजूद इसके इन दोनों टीमों का क्वॉलिफिकेशन प्लेऑफ्स के लिए इसलिए तय नहीं हुआ है, क्योंकि अभी भी इन दोनों को छोड़कर 5 टीमें ऐसी हैं, जो 16 या इससे ज्यादा अंकों तक पहुंच सकती हैं। इनमें मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल है।

ये भी पढ़ें:श्रेयस को PBKS की ये बात कर रही है परेशान, जीत के बावजूद बताई टीम की कमजोरी

इस समय मुंबई और गुजरात के खाते में 14-14 अंक हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खाते में 12 अंक हैं। कोलकाता के खाते में 11 और एलएसजी के खाते में 10 अंक हैं। सभी टीमों के उतने मैच बाकी हैं, जिससे कि वे 16 या इससे ज्यादा अंकों तक पहुंच जाएंगे। यही कारण है कि किसी के आगे भी प्लेऑफ्स का ठप्पा नहीं लगा है। हालांकि, 18 अंक जो टीम हासिल कर लेगी, उसके आगे प्लेऑफ्स में पहुंचने का ठप्पा लग जाएगा।

आज यानी 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला है। इस मुकाबले में अगर एसआरएच को हार मिलती है तो टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो जाएगी, क्योंकि अभी 10 मैचों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में 6 अंक हैं। बाकी बचे 4 में से एक भी मैच हारने की स्थिति में टीम ज्यादा से ज्यादा 12 अंकों तक पहुंचेगी और उस केस में प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो जाएगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |