क्या LSG की प्लेऑफ की उम्मीदें छोड़ चुके ऋषभ पंत? इस नुकसान से बेहद 'दुखी', खुद कबूला कड़वा सच
Rishabh Pant PBKS vs LSG IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ एलएसजी को 37 रनों से शिकस्त मिली। जानिए, हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने क्या कुछ कहा?

Rishabh Pant: पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला खेला गया। पीबीकेएस ने रविवार को धर्मशाला के मैदान पर 236/5 का स्कोर खड़ा करने के बाद एलएसजी को 37 रनों से धूल चटाई। पीबीकेएस मौजूदा सीजन में सांतवां मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसके खाते में 15 अंक हैं। वहीं, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली एलएसजी पिछले पांच मैचों से चार गंवा चुकी है, जिससे प्लेऑफ की उम्मीदों को थोड़ा झटका लगा है। लखनऊ टीम तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है। उसके 11 मैचों पांच जीत के बाद 10 अंक हैं। यहां से एक हार मिलने पर एलएसजी की कहानी बिगड़ सकती है। हालांकि, कप्तान पंत ने प्लेऑफ की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। उनका मानना है कि अगले तीन मैच जीतने पर तस्वीर बदलेगी। वह पंजाब के खिलाफ अहम कैच छोड़ने से बेहद 'दुखी' हैं। उन्होंने खुद कड़वा सच कबूल किया।
पंत ने पीबीकेएस से हारने के बाद कहा, ''निश्चित रूप से लक्ष्य बड़ा था। जब आप गलत समय पर अहम कैच छोड़ते हैं तो आपको काफी नुकसान पहुंचता है। हमने शुरुआत में सही लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की। हालांकि, यह खेल का हिस्सा है। प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अब भी जिंदा है। अगर हम अगले तीन मैच जीतने में कामयाब रहे तो कहानी बदल सकती है। आप हर मैच में शीर्षक्रम से यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वो रन बनाएंगे। यह खेल का हिस्सा है। हमें मैच को गहराई तक ले जाने की जरूरत है। हर बार वे हमारे लिए भारी काम नहीं कर सकते। हमारे पास चेज करने के लिए बहुत ज्यादा रन थे, जिससे हमें बहुत नुकसान हुआ।'' बता दें कि पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक रन बनाए, जिन्हें जीवनदान मिलने से लखनऊ की खटिया खड़ी हो गई। पीबीकेएस के ओपनर ने 48 गेंदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 91 रनों की पारी खेली।
प्रभसिमरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने चार साझेदारियां की और पंजाब को बड़े स्कोर तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरी ओर, लखनऊ का शीर्षक्रम ढह गया। मिचेल मार्श का खाता नहीं खुला। एडेन मार्करम ने 13 और निकोलस पूरन ने 6 रन बनाए। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तीनों को पावरप्ले में आउट किया। लखनऊ के पांच विकेट 73 रनों पर गिर गए थे। पंत (18) और डेविड मिलर (11) भी सस्ते में लौटे। आयुष बदोनी (74 रन, 40 गेंद, पांच चौके, पांच छक्के) और अब्दुल समद (45 रन, 24 गेंद, दो चौके, चार छक्के) ने छठे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर एलएसजी को उबारने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 199 रन जुटाए।