पालकोट के कुएं में मिला अज्ञात अधेड़ का शव
जांच में जुटी पुलिस पालकोट के कुएं में मिला अज्ञात अधेड़ का शवपालकोट के कुएं में मिला अज्ञात अधेड़ का शवपालकोट के कुएं में मिला अज्ञात अधेड़ का शवपालक

पालकोट । पालकोट थाना क्षेत्र के तपकरा डीपा टोली स्थित किसान मंगरा खड़िया के कुएं से रविवार को एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया गया। ग्रामीणों ने सुबह कुएं में शव को तैरते देखा और इसकी सूचना तपकरा मुखिया के माध्यम से पुलिस को दी। पालकोट थाना से एएसआई प्रमोद कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव की पहचान के लिए प्रयास किए गए,लेकिन कोई भी ग्रामीण मृतक को पहचान नहीं सका। प्राथमिक जांच के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि शनिवार रात बगल के गांव में आई बारात में शामिल होकर शराब के नशे में व्यक्ति कुएं में गिर गया होगा,जिससे उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।