मानसून से पहले नाला सफाई पर सवा चार करोड़ होंगे खर्च
Aligarh News - नगर निगम मानसून से पहले 377 छोटे-बड़े नालों की सफाई करेगा। इस बार नाला सफाई का बजट 4.5 करोड़ रुपये रखा गया है। निर्माण और स्वास्थ्य विभाग मिलकर 106 नालों की सफाई कराएंगे। नगर निगम ने 25 जून तक सफाई का...

नगर निगम शहर के 377 छोटे-बड़े नालों का सफाई कार्य कराएगा 70 फीसदी से अधिक नालों के टेंडर नगर निगम ने कर दिए हैं जारी निर्माण विभाग के साथ स्वास्थ्य विभाग नालों को करा रहा है साफ 106 नालों की सफाई स्वास्थ्य विभाग व बाकी की निर्माण के जिम्मे बारिश से पहले नालों की सफाई पर नगर निगम का इस बार है जोर हरबार बारिश में शहर बन जाता टापू, नहीं निकलता बारिश का पानी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता मानसून से पहले नाला सफाई को लेकर नगर निगम ने कमर कस ली है। नाला सफाई पर इस बार नगर निगम सवा चार करोड़ रुपये से अधिक का बजट खर्च होगा।
377 छोटे बड़े नाले नगर निगम के रिकार्ड में हैं। नाले निर्माण व स्वास्थ्य विभाग मिलकर साफ कराएंगे। इस पर काम शुरू हो चुका है। नगर निगम में इस बार नाले की सफाई काम निर्माण विभाग व स्वास्थ्य विभाग दोनों करा रहे हैं। करीब 106 नालों की सफाई स्वास्थ्य विभाग कराएगा, जबकि शेष नालों की सफाई का काम निर्माण विभाग के जिम्मे है। करीब 35 नालों की सफाई नाला गैंग के माध्यम से कराई जा रही है। शहर में नाला सफाई को लेकर टेंडर जारी किया था, जिसके बाद सफाई का काम शुरू हो गया है। बारिश में जल निकासी को लेकर नगर निगम ने हरबार की तरह इस बार भी सफाई के काम को शुरू करा दिया है। अब देखना है कि नाला सफाई का लाभ बारिश के दौरान कितना पब्लिक को मिलता है। बारिश में हर बार शहर में जलभराव की स्थिति पैदा होती है। मेयर प्रशांत सिंघल के निर्देश पर नालों की सफाई का काम अप्रैल से शुरू करा दिया गया है। मार्च माह से तीनों बड़ी ड्रेन की सफाई का काम चल रहा है। बड़े नालों व ड्रेन की सफाई निर्माण विभाग करा रहा है। कुल नालों की सफाई पर करीब सवा चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। ³नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुकेश कुमार ने बताया कि नालों की सफाई पर करीब सवा चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। नाला सफाई का काम शुरू हो गया है। 25 जून तक नाला साफ करने का रखा गया लक्ष्य नगर निगम ने 25 जून तक नाला सफाई का लक्ष्य रखा है। नाला सफाई का ठेका लेने वाली एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि तय समय के दायरे में नाला सफाई का काम पूरा करें। तय समय के बाद काम होगा तो जुर्माना लगाया जाएगा। नाला सफाई का काम अलग-अलग एजेंसियों को दिया गया है। मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि नालों की सफाई पर जोर मार्च माह से ही चल रहा है। जल निकासी बारिश के समय बेहतर हो इस पर फोकस है। मेयर ने निर्माण के अफसरों को लगाई फटकार मेयर प्रशांत सिंघल ने रविवार को निर्माण कार्यों को लेकर समीक्षा की। जिसमें निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी होने पर निर्माण विभाग के अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि दफ्तर से निकलकर मौके पर जाएं और कार्यों को देखें। कहा कि सीएम ग्रिड के कार्यों की गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं। इसमें सुधार नहीं हुआ तो फर्मों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।