गोल मंदिर बनेगा धार्मिक पर्यटकों का बड़ा केंद्र
Meerut News - मेरठ में सिद्धपीठ मां दुर्गा मंदिर का भव्य विस्तार किया जाएगा। सावन माह की शिवरात्रि से पहले भगवान शिव परिवार की स्थापना की जाएगी। इसके बाद हनुमानजी, शनिदेव, राम दरबार और गणपति की स्थापना होगी। मंदिर...

मेरठ। संवाददाता जयदेवी नगर स्थित सिद्धपीठ मां दुर्गा मंदिर और भव्य बनाया जाएगा। मंदिर परिसर में ही पांच अन्य देवी-देवताओं की स्थापना होगी। सावन माह की शिवरात्रि से पहले ही मंदिर परिसर में भगवान शिव परिवार की स्थापना की जाएगी। मंदिर समिति उज्जैन महाकाल से शिवलिंग लेकर आएगी। मंदिर में एक साल के भीतर शिव परिवार, राम दरबार, गणपति, हनुमानजी की स्थापना की जाएगी। रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंदिर ट्रस्टी मेजर राजीव गौड़ और मनीषा गौड़ ने यह जानकारी दी। राजीव गौड़ और मनीषा गौड़ ने बताया कि शिव परिवार की स्थापना के लिए रविवार को भूमि पूजा किया गया।
आज से शिव परिवार की स्थापना का कार्य शुरू होगा। 30 जून तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद मंदिर परिसर में मां दुर्गा के द्वारपाल कहे जाने वाले हनुमानजी और शनिदेव की स्थापना की जाएगी। इसी क्रम में राम दरबार, गणपति, की भी स्थापना होगी। इस दौरान मनोज अग्रवाल, राज कमल राजपूत, रजत गोयल, जतिन, कपिल, शिव शंकर कौशिक रहे। यह है तैयारी मेजर राजीव गौड़ का कहना है कि मंदिर समिति का प्रयास है कि सिद्धपीठ मां दुर्गा के गोल मंदिर में शिव परिवार, राम दरबार, गणपति, हनुमान जी और शनिदेव की स्थापना करके प्रदेश में ऐसा दिव्य व भव्य मंदिर के रूप में स्थापित करना है, ताकि मंदिर में पर्यटक भी आ सके। समाज सेवा के कार्यों में हिस्सा लेगी समिति मनीषा गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति ने वार्षिक कैलेंडर में मंदिर परिसर में होने वाली धार्मिक गतिविधियों की रूप रेखा तैयार की है। समिति सामाजिक गतिविधियों और सेवाभाव के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगी। निर्धन बेटियों की शादी कराना, दिव्यांगों की मदद करना, निर्धन बच्चों का पढ़ाई में सहयोग करने के साथ ही रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।