Farrukhabad BE0 Exposes Private School Enrollment Violations निजी स्कूलों का बीईओ ने पकड़ा खेल, छोटी कक्षाओं में मिला दाखिला, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsFarrukhabad BE0 Exposes Private School Enrollment Violations

निजी स्कूलों का बीईओ ने पकड़ा खेल, छोटी कक्षाओं में मिला दाखिला

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में खंड शिक्षाधिकारी ने निजी विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने पाया कि कई छात्रों को परिषदीय विद्यालयों से पास होने के बाद भी निजी विद्यालयों में निचली कक्षाओं में नामांकित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 5 May 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
निजी स्कूलों का बीईओ ने पकड़ा खेल, छोटी कक्षाओं में मिला दाखिला

फर्रुखाबाद। निजी विद्यालयों का खेल शमसाबाद के खंड शिक्षाधिकारी ने पकड़ लिया है। बीईओ ने इसको लेकर निजी विद्यालयों को आगाह किया है। यू-छायस पोर्टल के ड्राप बाक्स में पेंडिंग डाटा की समीक्षा करने पर पता चला कि जो छात्र परिषदीय विद्यालयो में कक्षा 5 पास कर चुके है उन बच्चों का कुछ निजी विद्यालयों में छोटी कक्षाओ मे नामांकन कर लिया गया हैजिससे यू डायस पोर्टल के ड्राप बाक्स का डाटा इंपोर्ट नही हो पा रहा है। खंड शिवक्षाधिकारी ने शमसाबाद के एके शिक्षण संस्थान को नोटिस जारी करते हुए कहा कि जान्हवी 2023-24 में प्राइमरी विद्यालय नगला धनी मे कक्षा 5 पास कर चुकी है।

जो कि एके शिक्षण संस्थान में कक्षा 3 मे अध्ययनरत है। आर्यन राजपूत सत्र 2024-25 में प्राइमरी विद्यालय नगला धनी मे कक्षा 4 का छात्र था। एके शिक्षण संस्थान में यह बच्चा कक्षा 3 में अध्ययनरत है। उन्होंने नोटिस के माध्यम से कहा कि 5 मई को बीआरासी मे विद्यालय का एसआर रजिस्टर और छात्र उपस्थिति रजिस्टर लेकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि उनकी ओर से किस आधार पर छात्र का निचली कक्षा में प्रवेश किया गया है।अन्यथा की स्थिति में विभागीय नियमों के विपरीत कार्य करने के आरोप में विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण के लिए बीएसए को संस्तुति कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।