UP Top News Today: कानपुर में 6 जिंदा जले, आज अपने घरों की बत्ती बंद रखेंगे बिजली कर्मचारी
कानपुर में जूते के कारखाने में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। केमिकल की वजह से आग ऐसी भड़की की सभी छह मंजिलों को चपेट में ले लिया। उधर, पूर्वांचल-दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का शक्ति भवन पर क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा।

UP Top News Today 05 May 2025: कानपुर में जूते के कारखाने में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। केमिकल की वजह से आग ऐसी भड़की की सभी छह मंजिलों को चपेट में ले लिया। घरों में रखे सिलेंडर, एसी और केमिकल के ड्रम फटने से इलाके में दहशत फैल गई। कारोबारी दंपति व उसकी तीन बेटियां भी अपार्टमेंट में फंस गईं। देर रात एक शव निकाल लिया गया, शेष की तलाश जारी थी। आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की इमारतें खाली कराई गईं। बिजली भी काट दी गई। 40 से अधिक दमकल मौके पर जुटी हैं। एसडीआरएफ बुला ली गई है।
उधर, पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का शक्ति भवन पर क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने तय किया है कि प्रदेश भर के बिजली कर्मचारी सोमवार को निजीकरण के विरोध में अपने घरों की बत्ती एक घंटे बंद करके सांकेतिक विरोध प्रदर्शित करेंगे। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि सभी बिजली कर्मचारियों से अपील की गई है कि वे सोमवार को रात में आठ से नौ बजे तक अपने घरों की बिजली बंद कर के जनता को संदेश दें कि निजीकरण उन्हें लालटेन युग में जाने को बाध्य कर देगा।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
9 बच्चों की मां का मेहंदी वाले 20 साल के लड़के पर आ गया दिल, संग रहने की जिद
उम्र और रिश्तों की मर्यादा भूलकर मोहब्बत के नाम पर मनमर्जी के एक से बढ़कर एक किस्से सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के शाहजहांपुर में सामने आया है जहां नौ बच्चों की एक मां का दिल मेहंदी लगाने वाले 20 साल के लड़के पर आ गया। लड़के की उम्र महिला के बड़े बेटे की उम्र से भी कम है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 9 बच्चों की मां का मेहंदी वाले 20 साल के लड़के पर आ गया दिल, संग रहने की जिद
अधिकारी की बेटी को 3 साल से परेशान कर रहा था, FIR कराई तो घर पहुंच किया हंगामा
लखनऊ की गोमतीनगर विस्तार कोतवाली में एक सचिवालय अधिकारी की बेटी को एक युवक करीब तीन साल से परेशान कर रहा था। अधिकारी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज कराते ही आरोपित ने अधिकारी के घर पहुंच कर हंगामा और गाली गलौज की। गार्ड के विरोध पर युवक ने अधिकारी की बेटी को बुलाने का दबाव बनाया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अधिकारी की बेटी को 3 साल से परेशान कर रहा था, FIR कराई तो घर पहुंच किया हंगामा
मुंबई में फंदे से लटकते पाए गए महराजगंज की 3 बेटियों के शव, गांव में मचा कोहराम
महाराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के हर्रैया पंडित गांव की दलित महिला और उसकी तीन नाबालिग बेटियों का शव शनिवार को मुंबई में कमरे में फंदे से लटकता मिला। रविवार को जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची तो कोहराम मच गया। मुंबई पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मुंबई में फंदे से लटकते पाए गए महराजगंज की 3 बेटियों के शव, गांव में मचा कोहराम
यूपी के इन शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, लंबे समय से रुके प्रमोशन का रास्ता साफ
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा में अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षकों के लिए गुड न्यूज है। उनके प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है। इन शिक्षकों का प्रमोशन लंबे समय से रुका हुआ था। अब शासन से जारी हुए निर्देशों के बाद शिक्षकों की उम्मीद एक बार फिर जाग उठी है। नियमों में बदलाव के कारण पदोन्नति मामले भी रुक गए थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के इन शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, लंबे समय से रुके प्रमोशन का रास्ता साफ
देश में 10% से अधिक PNG कनेक्शन यूपी में, 5 साल में 1 करोड़ कनेक्शन का लक्ष्य
लोग अब घरों में सिलेंडर की बजाय सीधे पाइपलाइन से गैस लेकर रसोई में खाना बनाना चाहते हैं। यही कारण है पिछले पांच साल में देश में एक करोड़ 42 लाख से अधिक कनेक्शन पीएनजी के हो चुके हैं। इसमें 10 प्रतिशत से अधिक कनेक्शन केवल उत्तर प्रदेश में ही हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: देश में 10% से अधिक PNG कनेक्शन यूपी में, 5 साल में 1 करोड़ कनेक्शन का लक्ष्य
हिल स्टेशन जाने वाली ट्रेनों में जगह नहीं, श्रीनगर की फ्लाइट टिकट हुई सस्ती
गर्मी की छुट्टियों में हिल स्टेशन जाने की होड़ के बीच फ्लाइट्स के टिकटों की कीमत तो बढ़ ही गई है ट्रेनों में भी जगह नहीं मिल पा रही है। मई में हिल स्टेशन की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। कुछ में तो वेटिंग का भी टिकट नहीं मिल रहा है। वहीं पहलगाम आतंकी घटना के चलते दुनिया के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में शुमार श्रीनगर का हवाई सफर सस्ता हो गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: हिल स्टेशन जाने वाली ट्रेनों में जगह नहीं, श्रीनगर की फ्लाइट टिकट हुई सस्ती
UP Weather: यूपी में आज आंधी-बारिश, 70 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
यूपी में मौसम ने यू-टर्न ले लिया है। मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को एक बार फिर प्रदेश में आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आज 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Weather: यूपी में आज आंधी-बारिश, 70 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं