Three Sweet Makers Killed in Tragic Accident by Speeding Truck in Kabarai महोबा में ट्रक ने बाइक सवार तीन हलवाइयों को रौंदा, मौत, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsThree Sweet Makers Killed in Tragic Accident by Speeding Truck in Kabarai

महोबा में ट्रक ने बाइक सवार तीन हलवाइयों को रौंदा, मौत

Mohoba News - कबरई में शादी समारोह से खाना बनाकर लौट रहे तीन हलवाइयों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक भाग गया, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। मृतकों के परिजनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाMon, 5 May 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
महोबा में ट्रक ने बाइक सवार तीन हलवाइयों को रौंदा, मौत

कबरई, संवाददाता। शादी समारोह से खाना बनाकर वापस लौट रहे बाइक सवार तीन हलवाइयों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को पुलिस में पकड़ लिया। शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कस्बा के राजीव नगर निवासी कल्लू कुशवाहा का 25 वर्षीय पुत्र प्रमोद, अपने साथी भारत पुत्र हरिकिशन, जीतू पुत्र उदयभान के साथ शादी में खाना बनाने का काम करता था ।तीनों बरबई गांव से खाना बनाकर बाइक से लौट रहे थे ।कानपुर

सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में बाइक सवार अपने अन्य साथियों का इंतजार करने लगे ।तेज गति से आ रहे ट्रक ने साहू पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को रौंद दिया ।दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछे का ट्रक को पकड़ लिया। हादसे से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।