हेयर केयर की ये आदतें पहुंचा सकती हैं बालों को नुकसान, गर्मी में अवॉइड करने है बेहतर
हेल्दी, स्मूद और लॉन्ग बालों के लिए हेयर केयर बहुत जरूरी है। लेकिन उससे भी जरूरी ये है कि आप मौसम के मुताबिक हेयर केयर को चुनें। यहां हम हेयर केयर की कुछ आदतों को बता रहे हैं जो गर्मियों में आपको अवॉइड करनी चाहिए।

स्मूद-शाइनी बाल सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं। हालांकि, इस तरह के बाल पाने के लिए हेयर केयर बहुत जरूरी है। उससे भी ज्यादा जरूरी इस बात को ध्यान रखना है कि हेयर केयर मौसम के मुताबिक हो। गर्मी के दिनों में पसीना, धूप, धूल और मिट्टी जैसी चीजों से बचने के लिए लोग हेयर के रूटीन को तो फॉलो करते हैं लेकिन कुछ आदतों की वजह से बालों का टूटना-झड़ना बढ़ जाता है। ऐसे में यहां जानिए गर्मी के दिनों में हेयर केयर की किन आदतों से बचना चाहिए।
1) बालों को ज्यादा न धोएं
अपने बालों को ज्यादा धोने से बचें क्योंकि बार-बार धोने पर प्राकृतिक तेल निकल जाता है। जिसकी वजह से बाल रूखे और टूटने लगते हैं। बालों को हफ्ते में 2 या 3 बार धो सकत हैं। इसी के साथ हेयर वॉश के लिए सल्फेट, पैराबेन और सिलिकॉन-फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें।
2) कंडीशनर का इस्तेमाल न करना
कंडीशनर का इस्तेमाल कभी भी अवॉइड नहीं करना चाहिए। खास तौर पर गर्मियों के महीनों में क्योंकि इस मौसम में बाल बहुत जल्दी रूखे और डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में बालों को पोषण देने के लिए हल्के, हाइड्रेटिंग कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
3) बालों को खुला न छोड़ें
गर्मी के मौसम में बालों को खुला रखना एक गलत फैसला हो सकता है। जैसे आप अपनी स्किन को ढकते हैं, वैसे ही आपको अपने बालों को भी सूरज की तेज किरणों से बचाने के लिए टोपी या स्कार्फ का इस्तेमाल करें।
4) गीले बालों को ब्रश करें
गीले बालों को ब्रश करने से बचें क्योंकि इससे बालों के टूटने का चांस ज्यादा होता है। इसके बजाय गीले बालों को सुलझाने के लिए धीरे से तौलिए से सुखाएं या चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
5) टाइट हेयरस्टाइल न अपनाएं
बालों को बहुत टाइट बांधने से वह ज्यादा टूट सकते हैं। गर्मी के मौसम में बाल बहुत कमजोर हो जाते हैं और ज्यादा टाइट बांधने पर ये टूट सकते हैं। इसलिए कम टाइट हेयरस्टाइल को चुनें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।