शादियों का सीजन चल रहा है। महिलाएं फंक्शन अटेंड करने के लिए अलग-अलग डिजाइन की साड़ियां खरीदती हैं। लेकिन ब्लाउज वहीं बोरिंग डिजाइन के सिलवा लेती हैं। अपनी साड़ी के साथ खुद की स्टाइल को चेंज करना चाहती हैं तो ब्लाउज के ये डिजाइन स्टिच करवाएं। ये आपके सादगीभरे लुक को भी फैशनेबल बना देंगे। सेव कर लें ये सुंदर फोटोज।
साड़ी में अगर जरी वर्क का बॉर्डर है तो ब्लाउज की बैक पर इस बॉर्डर की मदद से नेकलाइन बनवाएं। ये सिंपल ब्लाउज की डिजाइन को बिल्कुल फैंसी बना देगा।( इमेज क्रेडिट blouse_designs_new_model/instagram)
ब्लाउज की बैक पर यू शेप डिजाइन क्लासिक लुक देता है। साथ ही एंब्रायडरी को स्लीव पर अटैच करवाएं। जिससे कि ब्लाउज बिल्कुल फीका नजर ना आए। ( इमेज क्रेडिट- designrblouses/instagram)
ब्लाउज की बैक को बैकलेस लुक देना चाहती हैं तो इस तरह वी नेक डिजाइन को स्टिच करवा सकती हैं। अगर बैकलेस लुक नहीं चाहिए तो वी शेप के कट को थोड़ा छोटा करवाएं। तब ब्लाउज का लुक अट्रैक्टिव दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- designrblouses/instagram)
बैक पर वी नेक जैसा बैकलेस डिजाइन बनवाना है लेकिन पूरी तरह से कंफर्टेबल लुक चाहिए तो इस तरह बैक की नेकलाइन पर छोटी स्ट्रिप से दोनों शोल्डर को अटैच करें। जिससे शोल्डर गिरे नहीं और साथ ही स्लीक वी शेप कट करवाएं। ये आपको ग्रेसफुल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- designrblouses/instagram)
साड़ी के फैब्रिक को ब्लाउज पर अटैच करवाना है और डिजाइनर ब्लाउज बनवा रही हैं तो इस तरह बैक को डीप नेक कट करवाके उसमे साड़ी के शियर फैब्रिक को स्टिच करवाएं। साथ ही एस्केलोप पैटर्न स्लीव और ब्लाउज खूबसूरत दिखेंगे। ( इमेज क्रेडिट- designrblouses/instagram)
फ्रंट की नेकलाइन को हटके स्टिच करवाना चाहती हैं तो इस तर यू शेप के साथ शोल्डर और नेक पर डोरी पैटर्न बनवाएं। ये ब्लाउज की डिजाइन हटके दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट- designrblouses/instagram)
ब्लाउज की नेकलाइन पर प्रिंसेज कट पैटर्न भी स्टिच करवा सकती हैं। साथ में शियर फैब्रिक को अटैच करवाएं। ये ब्यूटीफुल लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- designrblouses/instagram)