शराब के नशे में दो युवक गिरफ्तार
दाउदनगर थाना क्षेत्र के पिलछी गांव में पुलिस ने रविवार रात दो युवकों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया। दोनों युवक अरवल जिले के साहगंज गांव के निवासी थे और एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए थे। पुलिस...

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर थाना क्षेत्र के पिलछी गांव में रविवार की रात पुलिस ने शराब के नशे में धुत दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों युवक अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र अंतर्गत साहगंज गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जो एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए पिलछी आए हुए थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर दाउदनगर थाना की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाई। ब्रेथ एनालाइजर जांच एवं चिकित्सकीय परीक्षण में शराब सेवन की पुष्टि होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा संबंधित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।