Honor Ceremony for 167 Students in Chakmehsi Excellence in Matric and Inter Results उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsHonor Ceremony for 167 Students in Chakmehsi Excellence in Matric and Inter Results

उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

चकमेहसी में एक निजी शिक्षण संस्थान में रविवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 167 छात्रों को उनके मैट्रिक और इंटर परीक्षा परिणाम में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 4 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत चकमेहसी पंचायत भवन के निकट स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में रविवार को समारोहपूर्वक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शिक्षक जी.कुमार ने व मंच संचालन मनीष कुमार ने किया। कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर परीक्षा परिणाम में बेहतर अंक लाने वाले कल्याणपुर प्रखंड के कई गांवो के 167 छात्र छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में जैनब प्रवीण, अनिकेत, ओम प्रकाश, रिचा,चंदन, संगम, नाजिया, जारा, आयुषी, फरीहा, चांदनी, दीपक, केशव आदि शामिल थे। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा ही समाज को उन्नति की राह पर ले जा सकता है।

शिक्षित होने के साथ बच्चो में व्यवहार कुशलता होना बेहद जरूरी है। मौके पर शिक्षक शशि झा, राधे कुमार, अलाउद्दीन, दीपक कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार, मोनू कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।