वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश
श्री बंशीधर नगर में पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह ने पांच थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में बढ़ते अपराधों, पुराने मामलों के निष्पादन और वारंटियों की गिरफ्तारी पर चर्चा की गई। निरीक्षक ने अवैध...

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। श्री बंशीधर नगर अंचल के पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में अंचल के पांच थाना प्रभारियों के साथ क्राइम समीक्षा बैठक की। बैठक में क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण, पुराने मामलों के निष्पादन और वारंटी की गिरफ्तारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। निरीक्षक सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। साथ ही लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करें। उन्होंने अवैध खनन पर रोक लगाने और लगातार निगरानी रखने की भी बात कही। बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं को देखते हुए उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने और नियमित वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए।
सिंह ने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान से सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है। बैठक में थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक, महिला थाना प्रभारी रुक्मिणी कुमारी, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, रमना थाना प्रभारी आशीष जायसवाल और बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह उपस्थित थे। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार समयबद्ध तरीके से थानों में दर्ज मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें और क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।