नवाडीह में ग्राम पंचायत हेल्प डेस्क का उद्घाटन 6 को
डुमरी प्रखंड के नवाडीह पंचायत भवन में 6 मई को ग्राम पंचायत हेल्प डेस्क का उद्घाटन होगा। यह केंद्र अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण परिवारों को मनरेगा,...

डुमरीञ डुमरी प्रखंड अंतर्गत नवाडीह पंचायत भवन में छह मई को पूर्वाह्न 11 बजे ग्राम पंचायत हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया जाएगा। जानकारी देते हुए पंचायत मुखिया चेतन लाल मिंज ने बताया कि यह केंद्र अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किया जा रहा है। उन्होने बताया कि हेल्प डेस्क की स्थापना का मुख्य उद्देश्य पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण परिवारों को मनरेगा,राशन, पेंशन सहित अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता प्रदान करना है। विशेष रूप से उन परिवारों को इस केंद्र से जोड़ा जाएगा जो अभी तक इन योजनाओं से वंचित हैं।इस पहल से सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ लेने की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने में मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।