Barahat Cricket Team Wins Final Match Against Ranggaon in Punjabara Tournament फाइनल में रणगांव को पराजित कर बाराहाट की टीम बनी विजेता, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBarahat Cricket Team Wins Final Match Against Ranggaon in Punjabara Tournament

फाइनल में रणगांव को पराजित कर बाराहाट की टीम बनी विजेता

पंजवारा(बांका)। निज प्रतिनिधि चीर नदी के तट पर रणगांव लीला बाबा स्थान के समीप

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 5 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
फाइनल में रणगांव को पराजित कर बाराहाट की टीम बनी विजेता

पंजवारा(बांका)। निज प्रतिनिधि चीर नदी के तट पर रणगांव लीला बाबा स्थान के समीप मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार दोपहर बाद को रणगांव एवं बाराहाट की टीम के बीच खेला गया।फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाराहाट की टीम ने 12 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। इस दौरान बाराहाट के बल्लेबाजों ने चौके-छक्के के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रणगांव की टीम 113 रन ही बना पाई।बाराहाट ने यह मुकाबला 61रनों से जीतकर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी एवं मैडल जिला परिषद बांका के सामाजिक न्याय समिति सदस्य पुष्पेंद्र सिंह,मुखिया प्रतिनिधि अजीत सिंह,उप मुखिया प्रतिनिधि देवानंद सिंह सहित अन्य अतिथियों ने दिया।अंपायरिंग

रौमी सिंह एवं सन्नी सिंह,स्कोरिंग मोनू सिंह जबकि कमेंट्री यशवंत कुमार ने की।आयोजन को लेकर सौरभ सिंह,रानू सिंह ,युवराज सिंह,राज सिंह ,दीपांशु सिंह सहित अन्य युवा सक्रिय रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।