बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी को रौंदा, दो युवकों की मौत
बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसंत गांव में रविवार को एक बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो लोगों को रौंद दिया। इसमें बिट्टू कुमार (15) और उसका भांजा बजरंग दास (18) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों पूजा के...

बाजपट्टी। थाना क्षेत्र के बसंत गांव में रविवार को बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी सवारों को रौंद दिया। इसमें स्कूटी सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बसंत गांव के वार्ड तीन निवासी अजय दास के पुत्र बिट्टू कुमार (15) और उसका भांजा बजरंग दास (18) के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, मधुरापुर से महमदपुर जानेवाली सड़क पर टर्निंग के समीप ट्रैक्टर और स्कूटी में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बिट्टू और बजरंग के सिर में गहरी चोटें आईं। इस कारण दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
लोगों ने बताया गया है कि अजय दास के घर में गोसाईं की पूजा थी। दोनों पूजा के लिए कोई सामान खरीदने के लिए चौक पर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। सूचना पर पहुंचे एसआई पंकज कुमार तथा जेपी यादव ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दिया। उन्होंने बताया कि एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है। दरभंगा के जाले का रहनेवाला था बजरंग बजरंग पूजा देखने के लिए अपने मामा के घर आया था। वह दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी सुबोध दास का बेटा था। मृतक बिट्टू दो भाइयों में बड़ा था। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। नाना कैलाश दास, नानी सुखरिया देवी सहित परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर पूर्व मुखिया व बसंत गांव निवासी उमाशंकर साह का बताया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।