Pakistan Updates UN Security Council on Pahalgam Terror Attack After Rising Tensions with India सुरक्षा परिषद के समक्ष गुहार लगाएगा पाकिस्तान, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPakistan Updates UN Security Council on Pahalgam Terror Attack After Rising Tensions with India

सुरक्षा परिषद के समक्ष गुहार लगाएगा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को नवीनतम क्षेत्रीय घटनाक्रम की जानकारी देने का निर्णय लिया है। विदेश मंत्री इशाक डार ने तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। पाकिस्तान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
सुरक्षा परिषद के समक्ष गुहार लगाएगा पाकिस्तान

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद नवीनतम क्षेत्रीय घटनाक्रम की जानकारी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को देने का फैसला किया है। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्री इशाक डार ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत असीम इफ्तिखार को सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया। यह निर्णय पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत में तनाव के बीच आया है। विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान भारत की कार्रवाइयों और बयानों के बारे में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित करेगा। साथ ही सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले की भी जानकारी देगा।

बयान में कहा गया है कि यह महत्वपूर्ण कूटनीतिक कदम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के समक्ष सटीक तथ्य प्रस्तुत करने के पाकिस्तान के प्रयासों का हिस्सा है। पाकिस्तान वर्तमान में सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूत ने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।