ट्रैक पिंटो टूटने से डेहरी स्टेशन पर दो घंटे खड़ी रही वंदे भारत एक्सप्रेस
पेज तीन की लीड कोच में धुआं भरते ही यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी, सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने मोर्चा संभाला जांच के लिए रेलवे ने गठित की उच्चस्तरीय कमेटी, देर रात तक घनघनाते रहे अधिकारियों के फोन...

डेहरी, एक संवाददाता। देश की सेमी हाईस्पीड ट्रेन मानी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों की शनिवार रात उस समय जान सांसत में आ गई, जब चलती ट्रेन खड़-खड़ की आवाज के साथ डेहरी रेलवे स्टेशन पर अचानक रुक गई। अनहोनी की आशंका के साथ बोगी में सवार यात्री ट्रेन से बाहर निकलने लगे। वहीं बगैर सूचना के वंदे भारत ट्रेन के डेहरी रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर तीन पर रूकने पर रेल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दौड़ पड़े। दो घंटे से अधिक समय तक वंदे भारत ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही। इस दौरान डेहरी से लेकर मुगलसराय और दिल्ली तक रेल अधिकारियों के फोन घनघनाते रहे।
आखिरकार दो घंटा 15 मिनट देरी के बाद ट्रेन में हुई खामियों को दूर करते हुए रेल अधिकारियों ने वंदे भारत ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया। ट्रेन में सवार यात्रियों ने बताया कि 22499 देवघर वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब सोननगर स्टेशन के समीप रफ्तार में थी, तब ट्रैक बदलते समय कुछ तेज आवाज सुनाई देने लगी। कुछ देर बाद ही उक्त कोच में धुआं भर गया। जिसकी सूचना चालक को दी गई। तत्पश्चात चालक ने ट्रेन को डेहरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर रोक दिया। ट्रेन रुकने के बाद रेल कर्मियों को जानकारी मिली कि ट्रेन की कोच संख्या सी -3 के ऊपर का पिंटो टूटकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जैसे ही ट्रेन डेहरी स्टेशन पर रुकी तो यात्री किसी तरह बदहवास होकर ट्रेन से बाहर निकले और राहत की सांसें ली। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ कर्मियों ने मोर्चा संभाला। यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला। डेहरी स्टेशन पर पसर गया था अंधेरा देश की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन वंदे भारत की कोच बोगी पर एक बार नहीं दो-दो बार स्पार्क हुए, यहां तक कि स्टेशन पर अंधेरा भी पसर गया। बिजली तक गुल हो गई। तब यात्रियों में दोबारा खौफ का माहौल कायम हो गया। अंधेरे में भय की आशंका के बीच यात्री प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर भागने लगे। प्लेटफार्म पर ट्रेन के ऊपर स्पार्क करने का वीडियो यात्रियों ने अपने कैमरे में कैद किया। बताया जाता है कि हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में तकनीकी खराबी आने के कारण यात्रियों में भारी नाराजगी देखी गई। सफर कर रहे यात्री विमलेश कुमार ने बताया कि अचानक ट्रेन में कंपन सी होने लगी। खड़-खड़ की आवाज हुई और जोर से स्पार्क की आवाज भी सुनाई दी। ट्रेन जब डेहरी स्टेशन पर रुकी, तब बाहर निकल कर देखा। दुबारा स्पार्क करने पर चिंगारी निकली। इस दृश्य को देख कलेजा दहल गया। इधर, जैसे ही ट्रेन रुकी तो मौके पर पहुंचे आरपीएफ इंस्पेक्टर ने पूरे मामले की जानकारी ली और फिर रेलवे के अधिकारियों तथा टेक्नीशियन टीम को सूचित किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि कषण विभाग के वरीय अनुभाग अभियंता आलोक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त पिंटो को उक्त कोच से अलग किया। दो घंटे बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया गया। खराबी के कारण बंद हो गए थे लाइट व पंखे ट्रेन में खराबी के कारण लाइट बुझने के साथ पंखे और एसी भी बंद हो गए थे। जिसे लेकर यात्रियों में आक्रोश देखा गया। यात्री प्रकाश कुमार का कहना था कि वंदे भारत ट्रेन का टिकट भी महंगा है। फिर भी यात्री सफर कर रहे हैं। शार्ट सर्किट हुई तो अफरा-तफरी मच गई। जब लग्जरी ट्रेन का यह हाल है तो बाकी के बारे में क्या कहा जाए। महिला यात्री कविता कुमारी का कहना था कि सरकार व मंत्रालय को रेल सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। जिस तरह से विद्युत घर्षण के बाद कोच धुएं से भर गये थे, वैसे में बड़ा हादसा भी हो सकता था। यात्रियों का आरोप था कि रेलवे के वरीय अधिकारियों के सरकारी नंबर पर कई बार कॉल किया गया। किंतु रिंग होने के बाद भी आधिकारी कॉल नहीं उठा रहे थे, जो घोर लापरवाही को दर्शाता है। बहरहाल, जिस तरह से पावर सप्लाई ट्रैक वायर में घर्षण के दौरान टूट जाने से सोननगर से चलती ट्रेन की कोच की छत पर स्पार्क हुआ, खड़-खड़ की आवाज से यात्रियों की जान पर बन आई, यह बड़ी लापरवाही है। कहते हैं अधिकारी सीनियर डीसीएम सह सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार की रात आई तकनीकी खराबी के लिए मुगलसराय डिविजन स्तर से उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की गई है। जिसका नेतृत्व खुद डीआरएम कर रहे हैं। जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।