जीव वज्ञिान के प्रश्न थे आसान रसायन व भौतिकी ने उलझाया
सीतामढ़ी में छह परीक्षा केंद्रों पर नीट प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक चली, जिसमें 2901 छात्रों में से 2818 ने भाग लिया।...
सीतामढ़ी। जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की नीट प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई। जिले के छह केंद्रों पर परीक्षा एक पाली में दोपहर दो से पांच बजे तक ली गयी। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले छात्र-छात्राओं ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष का प्रश्न थोड़ा आसान था। छात्रा आयुषी ने बताया कि बायोलॉजी के प्रश्न काफी आसान थे। लेकिन केमेस्ट्री व फिजक्सि के समीकरण में उलझन हुई। वहीं छात्र राकेश ने बताया कि जन्हिोंने बेहतर तैयारी की होगी उनके लिए प्रश्न आसान थे। अपुर्वा ने बताया कि विगत वर्ष की तुलना में जीव वज्ञिान के प्रश्न आसान थे।
रासायन व भौतिकी के कुछ प्रश्न काफी उलझन वाले थे। जिसमें बच्चों का ज्यादा समय लग गया होगा। केंद्रीय वद्यिालय जवाहरनगर सूती हारा केंद्र पर 288, एसआईटी गोंसाईपुर डुमरा केंद्र पर 480, एमपी हाई स्कूल डुमरा केंद्र पर 720, कमला गर्ल्स हाई स्कूल डुमरा केंद्र पर 720, आरएसआर हाई स्कूल बरियारपुर केंद्र पर 600 एवं एमआरडी हाई स्कूल केंद्र पर 93 सहित कुल 2901 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमे 2818 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों पर 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। उक्त जानकारी एनटीए सीटी कॉर्डिनेटर सह पीएम केंद्रीय वद्यिालय जवाहर नगर के प्राचार्य पंकज अग्रवाल ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।