good news for these teachers of up the way for long pending promotion is cleared order issued यूपी के इन शिक्षकों के लिए गुड न्‍यूज, लंबे समय से रुके प्रमोशन का रास्‍ता साफ; आदेश जारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsgood news for these teachers of up the way for long pending promotion is cleared order issued

यूपी के इन शिक्षकों के लिए गुड न्‍यूज, लंबे समय से रुके प्रमोशन का रास्‍ता साफ; आदेश जारी

इन शिक्षकों का प्रमोशन लंबे समय से रुका हुआ था। नियमों में बदलाव के कारण पदोन्नति मामले भी रुक गए थे। अब शासन से जारी हुए निर्देशों के बाद शिक्षकों की उम्मीद एक बार फिर जाग उठी है। इससे शिक्षकों के बीच काफी खुशी का माहौल है। उन्‍हें अब बस प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है।

Ajay Singh संवाददाता, मेरठMon, 5 May 2025 07:46 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के इन शिक्षकों के लिए गुड न्‍यूज, लंबे समय से रुके प्रमोशन का रास्‍ता साफ; आदेश जारी

Promotion of teachers in UP: उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा में अशासकीय सहायता प्राप्त शिक्षकों के लिए गुड न्‍यूज है। उनके प्रमोशन का रास्‍ता साफ हो गया है। इन शिक्षकों का प्रमोशन लंबे समय से रुका हुआ था। अब शासन से जारी हुए निर्देशों के बाद शिक्षकों की उम्मीद एक बार फिर जाग उठी है। नियमों में बदलाव के कारण पदोन्नति मामले भी रुक गए थे। अब फिर पदोन्नति का रास्ता खुल गया है। इससे शिक्षकों के बीच काफी खुशी का माहौल है। उन्‍हें अब बस प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार है।

सब कुछ ठीक रहा तो जल्‍द ही प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू भी हो जाएगी। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा में मेरठ जनपद में लगभग 19 और मंडल में लगभग 75 शिक्षकों को पदोन्नति की फाइल अटकी हुई हैं। जेडी ओंकार शुक्ल का कहना है आदेश जारी हो गया है, लेकिन सभी की पदोन्नति प्रक्रिया डीआईओएस के माध्यम से होगी। डीआईओएस कार्यालय से कार्यप्रणाली पूरी होगी और स्कूल प्रबंधक को स्कूल में वरिष्ठता के आधार पर शिक्षक की फाइल भेजनी होगी।

वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट महानगर उपाध्यक्ष राजेश त्यागी ने बताया पिछले वर्ष सभी शिक्षकों की पदोन्नति की फाइलें प्रबंध समिति द्वारा पास होकर जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजी गई थी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सभी फाइलों का निरीक्षण के बाद पदोन्नति की इन फाइलों को संयुक्त शिक्षा निदेशक मेरठ मंडल को भेज दिया गया था। संबंधित धारा को लेकर संयुक्त शिक्षा निदेशक ने यह फाइलें जिला विद्यालय निरीक्षक को लौटा दी थी।

अब पदोन्नति की समस्त फाइलें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में हैं। सर्विस बुक विद्यालयों को लौटा दी गई है। राजेश त्यागी का कहना है सभी शिक्षकों की पदोन्नति में पहले ही एक साल की देरी हो गई है। अब और देरी नहीं होनी चाहिए इसलिए डीआईओएस को सर्विस बुक को मंगाकर सभी शिक्षकों की पदोन्नति जल्‍द से जल्‍द कर देनी चाहिए।