Anupama Spoiler: अनुपमा पर लांछन लगाएगी मोटी बा, वसुंधरा कोठारी की बोलती बंद करेगा राघव
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल में दर्शकों को आगे राघव और वसुंधरा की जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। मोटी बा आर्यन और माही के रिश्ते की बात पर भड़क जाएगी और लड़ने के लिए अनुपमा के पास जा पहुंचेगी।

Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में आगे दर्शकों को एक तरफ राघव और वसुंधरा कोठारी की टक्कर देखने को मिलेगी, तो वहीं माही की शिकायत लेकर मोटी बा अनुपमा से उलझने पहुंच जाएंगी। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिसमें दिखाया गया है कि मोहल्ले में अनुपमा और राघव को लेकर चल रही बातें उस वक्त और बढ़ने लगेंगी जब वसुंधरा कोठारी खुद कुछ ऐसा देखेगी जिसका वो फायदा उठा सकती है। पहले ही राही को भड़काने की कोशिश कर चुकी वसुंधरा फिर एक बार खुद को बड़ा और पावरफुल साबित करने की कोशिश करेगी, लेकिन इस बार उसके सामने खड़ा होगा राघव।
राघव-अनुपमा को ऐसे हाल में पकड़ेगी बा
नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि वसुंधरा कोठारी को जब माही और प्रेम की लव स्टोरी के बारे में पता चलेगा तो वह शिकायत लेकर अनु की रसोई जा पहुंचेगी। क्योंकि यहां वो राघव को अपने हाथों से अनुपमा को पानी पिलाते देखेगी, तो वसुंधरा कोठारी अपनी गिरी हुई सोच के मुताबिक इसका कुछ और ही मतलब निकाल लेगी। वह तंजिया लहजे में अनुपमा से कहेगी, "पता नहीं था कि इस वक्त आप इन कामों में बिजी होती हैं।" अनुपमा जो कि वसुंधरा कोठारी की सोच और नीयत से वाकिफ है, वो इस मुद्दे पर बात करने की बजाए खुलकर पूछेगी कि आखिर मामला क्या है, वह क्यों आई हैं।
अनुपमा पर गंभीर आरोप लगाएगी मोटी बा
तब बिना लाग लपेट के वसुंधरा कोठारी सीधी बात करेगी और कहेगी, "ये जो आपके खेल हैं ना, इन्हें हम अच्छी तरह समझते हैं। पहले बड़ी बेटी का इस्तेमाल करके प्रेम, और उसके बाद छोटी बेटी का इस्तेमाल करके आर्यन को फंसा रही हैं।" वसुंधरा कोठारी एक तरह से अनुपमा पर आरोप लगाएगी कि वह जान बूझकर अपनी लड़कियों को उनके घर के लड़कों को फंसाने के लिए तैयार कर रही हैं, ताकि एक अमीर परिवार में सेटल हो सकें। अनुपमा पहले तो वसुंधरा कोठारी को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन फिर जब वसुंधरा बेवजह की बातें करने लगेगी तो कहेगी, "भगवान के लिए ऐसा कुछ मत करिएगा कि बच्चे हाथ से निकल जाएं।"
राघव और वसुंधरा कोठारी की होगी टक्कर
लेकिन घमंड में चूर मोटी बा अनुपमा की एक नहीं सुनेंगी। उलटा उससे कहेंगी, "हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए यह हमें आपसे सीखने की जरूरत नहीं है अनुपमा जी।" लेकिन तब राघव मोर्चा संभालेगा और अनुपमा और वसुंधरा कोठारी के बीच खड़ा होकर कहेगा, "जिसे वक्त नहीं सिखा पाया उसे आप क्या सिखाएंगी अनुपमा जी।" वसुंधरा कोठारी तिलमिला उठेगी और राघव पर चिल्लाते हुए कहेगी, "आवाज नीचे।" लेकिन राघव दबेगा नहीं और उसकी दोगुनी आवाज में चिल्लाकर वसुंधरा कोठारी से कहेगा, "मैंने अभी आवाज ऊंची नहीं की है। सन्नाटा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।