वो बाद मे पछताएगा… बाबिल खान के वायरल वीडियो पर बोले विंदू दारा सिंह- ऐसी गलती कभी मत करो
विंदू दारा सिंह का कहना है कि बॉलीवुड का हिस्सा होने की वजह से लोग पहचानते हैं, यह खुशकिस्मती की बात है। बाबिल अभी परेशान हैं। जब वह एक दिन फेमस हो जाएंगे तो अपनी इस हरकत पर पछताएंगे।

बाबिल खान के वीडियो पर अब विंदू दारा सिंह का रिएक्शन सामने आया है। विंदू का कहना है कि बाबिल को अभी पूरी दुनिया नहीं जानती। जब वह फेमस हो जाएंगे तो यह वीडियो बनाने पर पछताएंगे। विंदू बोले कि जब इंसान डिप्रेशन में हो तो उसे सोशल मीडिया पर नहीं जाना चाहिए। विंदू ने बॉलीवुड का हिस्सा होने पर खुद को खुशकिस्मत बताया।
नहीं करनी चाहिए ऐसी गलती
इंस्टंट बॉलीवुड से बातचीत में विंदू दारा सिंह बोले, 'वह भी स्टार किड है। वह सुपरस्टार का किड है। पर जब आप डिप्रेस्ड होते हैं तो सोशल मीडिया पर नहीं जाते। जब आप अपसेट होते हैं तो सोशल मीडिया पर नहीं जाते। हम सब लकी हैं जो हिंदुस्तान में हैं। हम सब खुशकिस्मत हैं कि बॉलीवुड में हम इतना दूर तक आए हैं कि लोग हमें पहचानते हैं। पैदा हुए हो और तुम्हें लोग पहचानते हैं, इतना भी बहुत है। बाबिल को अभी सारी दुनिया नहीं पहचानती है, एक दिन पहचानेगी। उस दिन वह पछताएगा कि उसने ये वीडियो बनाया है। जब आप ऐसा वीडियो बनाते हो तो वो आपका जीवनभर पीछा करता है। ऐसी गलती कभी मत करो। कभी ऐसा वीडियो मत बनाओ।'
मानसिक रूप से परेशान हैं बाबिल
बाबिल ने रोते हुए इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह कुछ एक्टर्स के नाम ले रहे थे और बॉलीवुड को फेक जगह बता रहे थे। इसके बाद बाबिल ने इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। लोग इस वीडियो के अलग-अलग मतलब निकाल रहे थे तब तक उनकी टीम की तरफ से स्टेटमेंट आ गया। इसमें बताया गया कि लोग वीडियो का गलत मतलब निकाल रहे हैं। बाबिल परेशान हैं और जल्द ठीक हो जाएंगे। स्टेटमेंट में चिंता कर रहे फैन्स को आश्वासन दिया गया था कि बाबिल सेफ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।