dilip kumar was deeply hurt by manoj kumar statement after film kranti success मनोज कुमार की इन कड़वी बातों को जिंदगी भर भुला नहीं पाए थे दिलीप कुमार, इसलिए बना ली दूरियां, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडdilip kumar was deeply hurt by manoj kumar statement after film kranti success

मनोज कुमार की इन कड़वी बातों को जिंदगी भर भुला नहीं पाए थे दिलीप कुमार, इसलिए बना ली दूरियां

बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार, एक्टर मनोज कुमार की एक बात से इतना आहत हो गए थे कि उन्होंने दोबारा कभी एक्टर के साथ काम नहीं किया। इस इंटरव्यू में कही गई बातें दिलीप कुमार को जिंदगी भर याद रहीं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
मनोज कुमार की इन कड़वी बातों को जिंदगी भर भुला नहीं पाए थे दिलीप कुमार, इसलिए बना ली दूरियां

बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार और मनोज कुमार ने सिर्फ दो फिल्मों में साथ काम किया है। फिल्मों के नाम थे आदमी और क्रांति। लेकिन इन फिल्मों के बाद दिलीप कुमार ने मनोज कुमार के साथ काम नहीं करने की जैसे कसम ही खा ली थी। इसके पीछे एक मीडिया इंटरव्यू है जो क्रांति की सफलता के बाद मनोज कुमार ने मीडिया में दिया था। मनोज कुमार ने जो मीडिया में बातें कहीं थीं उससे दिलीप कुमार इतना दुखी हुए थे कि एक्टर से दूरी बनाने का फैसला लिया और फिर कभी साथ काम नहीं किया।

मनोज कुमार के कड़वे शब्द…दिलीप कुमार ने बनाई दूरी

मनोज कुमार के डायरेक्शन में बनी 1981 में आई फिल्म क्रांति की सफलता के बाद एक एक्टर ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा था कि दिलीप कुमार साहब को जो बात सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो ये है कि फिल्म क्रांति को दिलीप कुमार के नाम से नहीं बल्कि मनोज कुमार के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि दिलीप कुमार की अब कोई सेलेब वैल्यू नहीं है। आगे एक्टर ने कहा कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फिल्म क्रांति के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे कि ताकि वो ये देख सके कि दिलीप कुमार के नाम से अब भी फिल्में चल रही हैं या नहीं। क्रांति इसलिए चली क्योंकि ये मनोज कुमार की फिल्म थी। मनोज कुमार के इन बयानों से दिलीप कुमार बहुत आहत हुए थे।

क्रांति की शानदार कास्ट

बता दें, क्रांति उस समय की सबसे सफल फिल्म मानी गई थी। फिल्म में फिल्म की खासियत इसकी कास्ट थी। क्रांति में दिलीप कुमार, मनोज कुमार के अलावा शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी,परवीन बाबी, निरूपा रॉय, प्रेम चोपड़ा, मदन पुरी, शशिकला, सारिका जैसे शानदार एक्टर्स थे। इस फिल्म ने कई एक्टर्स को अलग पहचान दिलाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।