Students Protest for Bicycles at Ilami Plus Two School in Pakur साइकिल की मांग को लेकर छात्राओं ने किया हंगामा , Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsStudents Protest for Bicycles at Ilami Plus Two School in Pakur

साइकिल की मांग को लेकर छात्राओं ने किया हंगामा

पाकुड़, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के ईलामी प्लस टू विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने सोमवार को बीआरसी में सभी छात्रों को साइकिल नहीं दिए जाने की बात को लेकर

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 5 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
साइकिल की मांग को लेकर छात्राओं ने किया हंगामा

पाकुड़, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के ईलामी प्लस टू विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने सोमवार को बीआरसी में सभी छात्रों को साइकिल नहीं दिए जाने पर हंगामा करने लगी। हंगामा कर रहे छात्राओं ने बताया कि हमलोगों स्कूल में सुबह बताया गया कि 10 बजे बीआरसी जाना है जहां सभी छात्र-छात्राओं को साइकिल दिया जाएगा। साइकिल लेने के लिए सभी छात्र बीआरसी पहुंचने पर पदाधिकारियों ने बताया कि 50 लड़कियों को ही साइकिल दिया जाएगा जबकि 120 से अधिक लड़की स्कूल से आए हुई हैं। स्कूल से आए एक शिक्षक व शिक्षिका ने 50 छात्रा व लगभग 30 लड़के को साइकिल दिलाने की बात कही।

बाकि छात्रों को घर चले जाने को कहा। इस दौरान छात्राओं ने बीआरसी में मौजूद बीपीओ गणेश भगत से कहा कि आखिर हमलोगों को साइकिल देने के लिए बुलाया गया है तो साइकिल लेकर ही जाएंगे। उसके बाद मुख्य गेट में हंगामा करने लगी। स्कूल से आयी छात्रा महबूबा खातुन, साबीना खातुन, सुहाना खातुन, रीमा खातुन, नासरीन खातुन, तुहीना खातुन ने बतायी कि हमलोग कड़ी धूप में टोटो भाड़ा करके आए हैं और साइकिल नहीं मिलने से काफी परेशानी होगी। कड़ी धूप में दूसरा दिन आना भी असंभव है। इस मामले का जानकारी लेने पर बीपीओ गणेश भगत ने बताया कि ईलामी स्कूल के प्रधान शिक्षिका को 50 छात्रा व 30 से 40 छात्र को भेजने की बात कहें थे, लेकिन 100 से अधिक छात्रा को भेज दिया गया है सभी छात्रा को साइकिल उपलब्ध कराना एक दिन में मुश्किल हो रहा था। बच्चों की परेशानी को देखते हुए मिस्त्री को बुलाकर साइकिल देने की बात कही गयी है। जिन छात्रों को नहीं मिलेगा उसे दूसरा दिन दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।