Grand Celebration for 300th Birth Anniversary of Maharani Ahilyabai Holkar अहिल्याबाई जयंती समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsGrand Celebration for 300th Birth Anniversary of Maharani Ahilyabai Holkar

अहिल्याबाई जयंती समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी

Agra News - मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर केंद्रीय जयंती समारोह समिति 1 जून को जीआईसी मैदान में महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती समारोह का आयोजन कर रही है। इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 5 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
अहिल्याबाई जयंती समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी

मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर केंद्रीय जयंती समारोह समिति की ओर से महारानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर एक जून को जीआईसी मैदान में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सोमवार को हाईवे स्थिति होटल में बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बताया कि जयंती समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। उनकी सहमति मिल गई है। प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बताया कि जीआईसी मैदान में भव्य पंडाल तैयार होगा। कार्यक्रम के लिए पचास हजार पाल-बघेल-धनगर समाज के परिवारों को आमंत्रण पत्र दिया जाएगा। करीब एक लाख लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है।

प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बताया कि कार्यक्रम के स्थल के विकल्प के रूप में कोठी मीना बाजार को भी शामिल किया गया है। हर ब्लॉक में आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ जनसंपर्क शुरू कर चुके हैं। कार्यक्रम में पाल बघेल धनगर समाज के कई राज्यों के राज्यपाल, प्रदेश सरकारों में मंत्रियों को भी आमंत्रण दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति मिल चुकी है। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति प्रोफेसर राम शंकर शिंदे के आगमन भी स्वीकृति मिल चुकी है। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष हरि सिंह बघेल, संजय बघेल, निहाल सिंह बघेल, राजेश परिहार, पंकज बघेल, राकेश बघेल, बृजमोहन धनगर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।