Auto Drivers Protest Against RPF at Lucknow Junction Over Harassment Allegations लखनऊ जंक्शन पर ऑटो चालकों का प्रदर्शन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAuto Drivers Protest Against RPF at Lucknow Junction Over Harassment Allegations

लखनऊ जंक्शन पर ऑटो चालकों का प्रदर्शन

Lucknow News - लखनऊ जंक्शन पर ऑटो चालकों ने आरपीएफ के खिलाफ प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों ने आरपीएफ पर बिना वजह परेशान करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके पास पार्किंग टिकट होते हुए भी कार्रवाई की जा रही है। प्रदर्शन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 5 May 2025 09:57 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ जंक्शन पर ऑटो चालकों का प्रदर्शन

लखनऊ। लखनऊ जंक्शन पर ऑटो चालकों ने आरपीएफ के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आरपीएफ पर बिना वजह परेशान करने का आरोप लगाया है। शाही टेम्पो ऑटो टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन करने के दौरान ऑटो चालकों ने कहा कि कैबवे पर पार्किंग टिकट होने के बावजूद आरपीएफ कार्रवाई कर रही है। पटरी पार करने व अवैध वेंडिंग की धाराओं में उनका चालान कर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। एसोसिएशन के पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने कहा कि बिना वजह परेशान किए जाने की शिकायत वह लोग आरपीएफ कमांडेंट से करेंगे। डीआरएम से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान चालकों ने कहा कि लखनऊ जंक्शन पर खुलेआम अवैध वेंडरिंग हो रही है। स्टेशन परिसर में ठेले, खोमचे लगाए जा रहे हैं। मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों के नीचे पान-मसाले की दुकानें लग रही हैं। इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।