Missing Person in Gopalganj Dinbandhu Sahay Disappears While Going to Oil Mill घर से तेल मिल के लिए निकला युवक हुआ लापता , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsMissing Person in Gopalganj Dinbandhu Sahay Disappears While Going to Oil Mill

घर से तेल मिल के लिए निकला युवक हुआ लापता

गोपालगंज के हजियापुर वार्ड संख्या 10 के निवासी दीनबंधु सहाय सोमवार को लापता हो गए। वह सुबह 6:30 बजे तेल मिल के लिए घर से निकले थे। परिजनों ने रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजMon, 5 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
घर से तेल मिल के लिए निकला युवक हुआ लापता

गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर वार्ड संख्या 10 निवासी युवक दीनबंधु सहाय सोमवार की सुबह लापता हो गया। वह तेल मिल में काम करता है। प्रतिदिन की तरह सुबह 6:30 बजे तेल मिल के लिए घर से निकला था। उसके परिजनों ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों व परिचितों से संपर्क किया। लेकिन, जब कहीं से कोई सूचना नहीं मिली तो नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके मामा मृत्युंजय बिहारी शरण ने थाने में आवेदन देते हुए बताया कि उनका भांजा स्वभाव से शांत और मिलनसार था और कभी किसी से विवाद नहीं था। उसका मोबाइल सुबह से ही स्वीच ऑफ है।

नगर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच की जा रही है। जसुपा चलाएगा हस्ताक्षर अभियान गोपालगंज। जन सुराज पार्टी जातीय जनगणना और भूमि सर्वे में हुई अनियमितताओं के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेंगे। उक्त बातें पार्टी के गोपालगंज जिलाध्यक्ष राधा रमन मिश्रा सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान कही। कहा कि जन सुराज के कार्यकर्ता 40 हजार से अधिक गांवों में जाकर 2 महीनों में इन तीन विषयों पर एक करोड़ से अधिक लोगों का हस्ताक्षर लेकर 11 जुलाई को मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।