नूंह पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य पकड़े
नूंह पुलिस की अपराध शाखा ने दो वाहन चोरों अमजद खान और काबिल को गिरफ्तार किया है। ये दोनों दिल्ली, गुरुग्राम और मेवात में सक्रिय गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद 9 चोरी की मोटरसाइकिलें...
Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 5 May 2025 11:57 PM

नूंह। नूंह पुलिस की अपराध शाखा पुन्हाना ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपी अमजद खान और काबिल, गांव घीडा के रहने वाले हैं। ये दोनों दिल्ली, गुरुग्राम और मेवात में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने पिनगवां और बिछोर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों की जांच के दौरान इनकी पहचान की और छापा मारकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने 9 बाइक चोरी करना कबूला। तीन दिन में चार चोरों की गिरफ्तारी और 16 बाइक की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।