इटावा में जिले की पांच ग्राम पंचायतों को मिला मुख्यमंत्री अवार्ड
Etawah-auraiya News - मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में जिले की पांच ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। ये पंचायतें राज्य और मंडल स्तर से जांच के बाद चयनित हुई हैं। उन्हें कुल 1 करोड़ से अधिक की रकम मिलेगी,...

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में जिले की पांच ग्राम पंचायतों का चयन हुआ है। यह ग्राम पंचायते राज्य और मंडल स्तर से गठित कमेटी की जांच के बाद पुरस्कार के लिए चयनित की गई है। इन्हें एक करोड़ से अधिक की रकम वित्तीय वर्ष में जनहितकारी कार्यों के लिए मिलेगी। इस योजना के तहत जिले की 250 ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव जिला पंचायत राज विभाग ने भेजा था।उनमें से पांच ग्राम पंचायतों को चयन हुआ है। इनमें बढ़पुरा ब्लाक के ग्राम जैतपुर जमुना पार प्रथम स्थान, इसी ब्लाक की दूसरी पंचायत गढ़ायता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा बसरेहर ब्लाक की पंचायत बसेहर को तृतीय, महेवा ब्लाक की ग्राम पंचायत टड़वा इस्मालपुर को चतुर्थ स्थान एवं भरथना ब्लाक की कुंवरपुर भटपुर को पांचवा स्थान मिला है।
इन ग्राम पंचायतों ने चयन प्रक्रिया के दौरान जिला स्तर और उसके बाद राज्य स्तर की टीम द्वारा ग्राम पंचायतों का स्थलीय निरीक्षण कर उनके द्वारा आवेदन में भरे गए विवरण का सत्यापन किया था। जिसमें यह पंचायतें खरी उतरी हैं। स्थलीय निरीक्षण के आधार पर पांच ग्राम पंचायतों का चयन हुआ है। शासन स्तर से पुरस्कार के लिए चयनित इन ग्राम पंचायतों के खाते में रकम भी भी भेज दी गई है। ग्राम पंचायतों को इस तरह मिलेगी रकम जैतपुर जमुना पार ब्लाक बढ़पुरा - 35 लाख प्रथम पुरस्कार गढ़ायता, ब्लाक बढ़पुरा - 30 लाख द्वितीय पुरस्कार बसरेहर, ब्लाक बसरेहर- 20 लाख तृतीय पुरस्कार टड़वा इस्मालपुर ब्लाक महेवा, चतुर्थ पुरस्कार 15 लाख कुंवरपुर भटपुर ब्लाक भरथना- 10 लाख पंचम पुरस्कार पुरस्कार की रकम से कराए जाएंगे यह काम मुख्यमंत्री अवार्ड में अलग-अलग स्थान बनाने वाली जिले की पांच ग्राम पंचायतों को रैंक से हिसाब से रकम शासन से दी गई है। शासन से मिलने वाली इस रकम से इन ग्राम पंचायतों में पेयजल, प्रकाश,, खेलकूद मैदान, पार्क, ओपन जिम, पंचायत भवन, सड़कों के साथ जनता से जुड़े जनहित के कार्य के लिए खर्च किए जा सकेंगे। ग्राम प्रधान के प्रस्तावों पर यह कार्य कराएं जाएंगे। 28 काम होंगे, प्रधान कार्य योजना बनाकर देंगे, उसके बाद कार्य कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।