Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsMother-Daughter Assaulted Over False Phone Call Allegations in Jhungiya
फोन पर बात करने का आरो लगा मारा-पीटा
Santkabir-nagar News - झुंगिया में मां-बेटी को फोन पर बातचीत के झूठे आरोप में पीटा गया। चार मई को अमरेंद्र और अन्य ने लालमती और उसकी बेटी पायल को लाठी-डंडों से मारकर घायल कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 6 May 2025 06:13 AM

बखिरा। थाना क्षेत्र के झुंगिया में फोन से बातचीत करने का आरोप लगाते हुए विपक्षियों ने मां-बेटी को मार पीट कर घायल कर दिया। पुलिस को दी गई तहरीर में लालमती पत्नी गौतम ने बताया है कि चार मई को दोपहर 11 बजे फोन पर बातचीत करने का झूठा आरोप लगाते हुए गांव के अमरेंद्र समेत अन्य लोगों ने उसे व बेटी पायल को लात घूसा, लाठी डंडे से मारा पीटा। आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे। पुलिस ने अमरेंद्र, वीरेंद्र व करन निवासी झुंगिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।