Tragic Incident Three Youths Drown During Ritual at Channuki Ghat कलश यात्रा में जल भरने गए तीन युवक डूबे, एक की मौत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Incident Three Youths Drown During Ritual at Channuki Ghat

कलश यात्रा में जल भरने गए तीन युवक डूबे, एक की मौत

Deoria News - भाटपाररानी क्षेत्र में चनुकी घाट पर सोमवार को कलश यात्रा के दौरान जल भरने गए तीन युवक नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने दो को बचा लिया, लेकिन एक युवक, शांतनु पांडेय, की मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 6 May 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा में जल भरने गए तीन युवक डूबे, एक की मौत

भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चनुकी घाट पर सोमवार को कलश यात्रा के दौरान जल भरने गए सगे भाई समेत तीन युवक नदी में डूब गए। ग्रामीणों ने दो को बचा लिया लेकिन एक की मौत हो गई। घटना के बाद मातम पसर गया। बनकटा थाना क्षेत्र के बैदौली में राधे कृष्ण व भगवान शिव के नवनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा मंदिर से निकल कर अकटही, फुलवरिया होते दोपहर में चनुकी घाट पहुंची। जहां कलश भरने के दौरान बैदौली निवासी पंकज पांडेय का बड़ा बेटा अजीत पांडेय (21), छोटा बेटा शांतनु पांडेय (18) व उज्वल पांडेय (18) पुत्र अनिल पांडेय नदी में डूबने लगे।

यह देख ग्रामीण तीनों को बचाने के लिए नदी में कूद गए। अजीत व उजाला पांडेय को तत्काल बाहर निकाल लिया गया। काफी प्रयास के बाद शांतनु पांडेय को पानी से बाहर निकाला जा सका। परिजन व ग्रामीण तीनों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने शांतनु को मृत घोषित कर दिया जबकि अजीत पांडेय व उज्वल पांडेय को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सूचना पर भाटपाररानी व बनकटा थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच गई। परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हो रहे थे। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुचे पूर्व विधायक डॉ आशुतोष उपाध्याय ने परिजनों को सांत्वना दी। तब जाकर परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष बनकटा नवीन चौधरी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। होनहार बेटे के मौत से सदमे में मां-बाप कलश यात्रा में जल भरने के दौरान नदी में डूबने से होनहार बेटे की मौत से परिवार सदमे में है। बैदौली निवासी पंकज पांडेय के दोनों बेटे बड़ा बेटा अजीत व छोटा बेटा शांतनु दोनों पढ़ने लिखने में होनहार है। नदी में दोनों के एक साथ डूबने से मां बाप हताश हो गए। घन्टे भर में छोटे बेटे की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया। अस्पताल पहुची शांतनु की मां मुन्नी देवी बेटे का शव पकड़ कर दहाड़े मार कर रोने लगी। बेटे की मौत से वह बदहवास हो जा रही थी। शांतनु इसी साल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किया था। मां-बाप बेटे को पढ़ा लिखा कर बड़ा आदमी बनाने का सपना सजा कर रखे थे। लेकिन काल ने एक झटके में बेटे को उनसे छीन लिया। शांतनु की एक बहन है। घटना के बाद से घर मे मातम पसर गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।