indian multinational company kpit is going to buy foreign companies shares rise विदेशी कंपनियों को खरीदने जा रही यह भारत की मल्टीनेशनल कंपनी, शेयर पर पड़ा यह इंपैक्ट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़indian multinational company kpit is going to buy foreign companies shares rise

विदेशी कंपनियों को खरीदने जा रही यह भारत की मल्टीनेशनल कंपनी, शेयर पर पड़ा यह इंपैक्ट

KPIT के बोर्ड ने अमेरिका की कियरसॉफ्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजीज, यूके की कियरसॉफ्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज, मैक्सिको की CAREGLOTECH और इटली की OXI SRL कंपनियों के 100% अधिग्रहण को मंजूरी दी है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी कंपनियों को खरीदने जा रही यह भारत की मल्टीनेशनल कंपनी, शेयर पर पड़ा यह इंपैक्ट

केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के शेयर की कीमत में मंगलवार के शुरुआती कारोबारी सत्र में 1.4% तक की उछाल आई। यह उछाल कंपनी द्वारा कियरसॉफ्ट ग्लोबल इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस के पूर्ण अधिग्रहण के ऐलान के बाद देखी गई। सुबह 10:45 बजे के करीब केपीआईटी के शेयर ₹1,267 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। शुरुआती कारोबार में यह शेयर लाल निशान (गिरावट) के साथ खुला था और 1.6% से अधिक गिर गया था, लेकिन बाद में तेजी से हरे निशान में लौट आया। हालांकि, दोपहर 12 बजे के करीब 0.72 पर्सेंट गिरकर 1249.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

पिछले 5 कारोबारी दिनों में केपीआईटी के शेयर में 6% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि पिछले कुछ समय में यह 18.22% चढ़ चुका है।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि, "6 मई 2025 को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में अमेरिका की कियरसॉफ्ट ग्लोबल टेक्नोलॉजीज, यूके की कियरसॉफ्ट इंजीनियरिंग सर्विसेज, मैक्सिको की CAREGLOTECH और इटली की OXI SRL कंपनियों के 100% अधिग्रहण को मंजूरी दी गई है।"

कियरसॉफ्ट ग्लोबल, ऑटोमोटिव बेंचमार्किंग (तुलनात्मक विश्लेषण) और लागत कम करने वाले इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस में अग्रणी है। इस डील के तहत, केपीआईटी कियरसॉफ्ट के इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस व्यवसाय (जो मुख्य रूप से ऑफ-हाइवे, ट्रक, बस सेगमेंट और मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशंस पर केंद्रित है) को खरीदेगी। साथ ही, केपीआईटी कियरसॉफ्ट के बेंचमार्किंग व्यवसाय में उनके साथ साझेदारी करेगी।

डील के फायदे: केपीआईटी को ट्रक और ऑफ-हाइवे सेगमेंट में कियरसॉफ्ट के मजबूत रिश्तों और विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा। साथ ही, ग्राहकों (OEMs) को सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और निर्माण प्रक्रियाओं के एकीकृत समाधान मिलेंगे, जिससे लागत और समय की बचत होगी। दूसरी ओर चीन जैसे बाजारों में केपीआईटी की पहुंच मजबूत होगी।

केपीआईटी के सीईओ किशोर पाटिल ने कहा, "यह साझेदारी हमें वाहन निर्माताओं के साथ गहरे संबंध बनाने और नवाचार को गति देने में मदद करेगी। कियरसॉफ्ट की विशेषज्ञता से पूरी मोबिलिटी इकोसिस्टम को लाभ मिलेगा।"

ये भी पढ़ें:₹9400 टारगेट प्राइस, ₹19 का डिविडेंड और 5 टुकड़ों में बंटेगा IT स्टॉक

क्या करती है केपीआईटी टेक्नोलॉजीज?

यह एक ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी है जो ऑटोमोटिव और मोबिलिटी क्षेत्र में सॉफ्टवेयर-आधारित वाहनों के विकास पर काम करती है। इसका लक्ष्य स्मार्ट, सुरक्षित और ईको फ्रेंडली भविष्य की मोबिलिटी को बढ़ावा देना है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।