Meghna Infracon share reached 1000 rupee level company to consider bonus Share and dividend बोनस शेयर बांटने की तैयारी, 1000 रुपये पर पहुंचा मल्टीबैगर, 6600% से ज्यादा की आ चुकी है तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Meghna Infracon share reached 1000 rupee level company to consider bonus Share and dividend

बोनस शेयर बांटने की तैयारी, 1000 रुपये पर पहुंचा मल्टीबैगर, 6600% से ज्यादा की आ चुकी है तेजी

मेघना इंफ्राकॉन के शेयर मंगलवार को 1000 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 250 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
बोनस शेयर बांटने की तैयारी, 1000 रुपये पर पहुंचा मल्टीबैगर, 6600% से ज्यादा की आ चुकी है तेजी

मल्टीबैगर कंपनी मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार 6 मई को 7 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1000 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। मेघना इंफ्राकॉन अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 250 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। वहीं, पिछले पांच साल में मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 6600 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं।

21 मई को हो सकता है बोनस शेयर का ऐलान
मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर ने मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 21 मई 2025 को मीटिंग होनी है। इस बैठक में 31 मार्च 2025 को खत्म हुई तिमाही और पूरे साल के वित्तीय नतीजों पर विचार और उन्हें अप्रूव किया जाएगा। कंपनी का बोर्ड बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार और उसे मंजूरी देगा। इसके अलावा, कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की भी घोषणा करेगी।

ये भी पढ़ें:इजरायल की कंपनी से डील, रॉकेट बना यह डिफेंस शेयर, कंपनी बांटने जा रही है शेयर

पांच साल में 6600% से ज्यादा उछल गए हैं शेयर
मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर पिछले 5 साल में 6600 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 3 जून 2020 को 14.64 रुपये पर थे। मेघना इंफ्राकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 6 मई 2025 को 1000 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयरों में 4700 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 19.67 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 250 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 275.25 रुपये से बढ़कर 1000 रुपये तक जा पहुंचे हैं। मेघना इंफ्राकॉन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1000 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 264.20 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।