Tata Group Indian Hotels Share tanked over 6 Percent despite 25 Percent jump in Profit Motilal given 940 rupee target 25% मुनाफा बढ़ने के बाद भी टूट गया टाटा का यह शेयर, मोतीलाल ने दिया है 940 रुपये का टारगेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Indian Hotels Share tanked over 6 Percent despite 25 Percent jump in Profit Motilal given 940 rupee target

25% मुनाफा बढ़ने के बाद भी टूट गया टाटा का यह शेयर, मोतीलाल ने दिया है 940 रुपये का टारगेट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल, टाटा ग्रुप के होटल स्टॉक इंडियन होटल्स पर बुलिश है। ब्रोकरेज हाउस ने इंडियन होटल्स के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है और 940 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
25% मुनाफा बढ़ने के बाद भी टूट गया टाटा का यह शेयर, मोतीलाल ने दिया है 940 रुपये का टारगेट

टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर मंगलवार 6 मई को 6 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़ककर 752.95 रुपये पर बंद हुए हैं। मार्च 2025 तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद भी इंडियन होटल्स के शेयरों में तेज गिरावट आई है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल इंडियन होटल्स के शेयरों पर बुलिश है। मोतीलाल ओसवाल ने होटल कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 940 रुपये का टारगेट दिया है।

25% बढ़ा है इंडियन होटल्स का मुनाफा
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड का मुनाफा मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 25 पर्सेंट बढ़कर 522.3 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 417.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में होटल कंपनी का रेवेन्यू 27.3 पर्सेंट बढ़कर 2425 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1905.3 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में इंडियन होटल्स का इबिट्डा 856.6 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 659.7 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:Paytm का घाटा पहले से हुआ कम, 16% घटकर 1912 करोड़ रुपये रहा रेवेन्यू

पांच साल में 1051% उछल गए हैं इंडियन होटल्स के शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 1051 पर्सेंट चढ़ गए हैं। होटल कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को 65.21 रुपये पर थे। इंडियन होटल्स के शेयर 6 मई 2025 को NSE में 750.95 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 589 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 200 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 31 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। इंडियन होटल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 894.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 506.45 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।