178 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट, ₹3.40 का डिविडेंड, आज 11% तक चढ़ गया था शेयर
डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) के शेयरों में मंगलवार को एक बार फिर से तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर आज दिन में 11 प्रतिशत की उछाल के बाद 1128 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे।

डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) के शेयरों में मंगलवार को एक बार फिर से तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर आज दिन में 11 प्रतिशत की उछाल के बाद 1128 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह मार्च तिमाही के नतीजों का माना जा रहा है। बता दें, 11 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयर मुनाफा वसूली का शिकार हो गए। जिसकी वजह से स्टॉक का भाव मंगलवार को मार्केट की क्लोजिंग के टाइम पर 1012.10 रुपये पर आ गए थे।
कंपनी को कितना हुआ है प्रॉफिट?
डीसीएम श्रीराम का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही के दौरान 178.90 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट 51.90 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 117.80 करोड़ रुपये रहा था। जनवरी से मार्च 2025 के दौरान इस कंपनी का रेवन्यू 2876.70 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2399.30 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर डीसीएम श्रीराम का रेवन्यू 19.90 प्रतिशत बढ़ा है।
डिविडेंड दे रही है कंपनी
कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड देने का भी फैसला किया है। कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर 3.40 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी इसी जनवरी में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 3.60 रुपये का डिविडेंड दिया था।
डीसीएम श्रीराम का बड़ा प्लान आया सामने
कंपनी ने बताया है कि डीएनवी ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड में 53 प्रतिशत हिस्सा डीसीएस श्रीराम ने खरीदने का फैसला किया है। इस अधिग्रहण से कंपनी हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग में मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी।
बीते एक साल से कंपनी के शेयरों की स्थिति अच्छी नहीं है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 0.34 प्रतिशत गिरा है। हालांकि, 2 साल में कंपनी ने निवेशकों को 24 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि इसी दौरान सेंसेक्स इंडेक्स में 32 प्रतिशत की तेजी आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)