मारपीट के मामले में दर्ज मुकदमे में पति को किया गिरफ्तार
Moradabad News - जिला संभल के लालपुर चेचरी गांव में एक महिला सुमन को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया। पति और ससुरालियों ने उसकी नाक काट दी और गंभीर चोटें पहुंचाईं। महिला का इलाज मुरादाबाद के सरकारी...

जिला संभल के थाना कुढफतेहगढ़ के लालपुर चेचरी गांव निवासी सूरजपाल ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी बहन सुमन की शादी डेढ़ साल पहले बिलारी कोतवाली क्षेत्र के अहरौला मल्हपुर निवासी सुबोध पुत्र बाबूराम के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। दहेज को लेकर पति सुबोध, ससुर बाबूराम, सास गुड्डों,देवर अजय, नन्द उर्मिला उसकी बहन को गाली देने लगे। जिसका उसकी बहन ने विरोध किया ,तब सभी ने उसे जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा लिया, इसके बाद सभी ने उसके हाथ पैर पकड़कर धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी,साथ ही प्राइवेट पार्ट को भी घायल कर दिया, जिससे उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका उपचार सरकारी अस्पताल मुरादाबाद में चल रहा है।
वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति समेत पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने मामले में आरोपी पति सुबोध को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।