Army Soldier Amit Rana Dies from Electric Shock While Removing Inverter Wire सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsArmy Soldier Amit Rana Dies from Electric Shock While Removing Inverter Wire

सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Bagpat News - निरपुड़ा गांव में सोमवार को इनवर्टर का तार हटाते समय आर्मी जवान अमित राणा को करंट लग गया जिससे उनकी मौत हो गई। 32 वर्षीय अमित की हाल ही में बरेली में पोस्टिंग हुई थी और वह छुट्टी पर घर आया हुआ था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 7 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

निरपुड़ा गांव में सोमवार को इनवर्टर का तार हटाते करंट लगने से आर्मी जवान की मौत हो गई थी। मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ जवान के पार्थिक शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। निरपुड़ा गांव निवासी अमित राणा 32 वर्ष पुत्र शौराज सिंह आर्मी में था। बताया गया कि अमित की हाल ही में फिरोजपुर पंजाब से बरेली पोस्टिंग हुई थी। जिसके लिए वह 40 दिन की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। सोमवार को अमित अपनी पत्नी दीपा व दो बच्चों को लेकर मेरठ जाने की तैयारी कर रहा था। उसने कैंटर गाड़ी में सामान भर लिया था। जैसे ही वह इनवर्टर को हटाने के लिए उसका तार हटाने लगा तो इनवर्टर का करंट लगने से वह बेहोश हो गया था।

परिजन उसे बड़ौत अस्पताल में ले गए थे वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। घटना की सूचना पर पुलिस ने देर शाम जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद मंगलवार सुबह जवान अमित राणा के पार्थिव शरीर का राजकीय सम्मान के साथ जाट रेजिमेंट के जवानों ने सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया। जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं मृतक के परिवार में पिता शौराज़ सिंह,मां उषा,पत्नी दीपा दो बेटे आरव चार वर्ष व गर्वित है तथा बड़ा भाई अंकित,छोटा रवि आदि का रो रोकर बुरा हाल बना है। मेरठ से आए लेफ्टिनेंट कर्नल रुपेश, लेफ्टिनेंट सागर ने अपनी टीम के साथ जवान को सलामी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।