Teachers Celebrate Silver Jubilee at Rosda Resort Event समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTeachers Celebrate Silver Jubilee at Rosda Resort Event

समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम

रोसड़ा में मंगलवार को शिक्षकों द्वारा रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह 1999-2000 में नियुक्त शिक्षकों के सम्मान में था। कार्यक्रम में शिक्षकों ने भाग लिया और शिक्षा के क्षेत्र में उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरWed, 7 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम

रोसड़ा। मंगलवार को शहर के एक रिजॉर्ट में शिक्षकों द्वारा रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन वर्ष 1999-2000 में बिहार लोक सेवा आयोग तथा जिला संवर्ग से समकालीन जिले भर में नियुक्त शिक्षकों द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से आये शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक जयकांत पासवान, पूर्व डीईओ शिवनाथ रजक, पूर्व डीपीओ नरेन्द्र कुमार सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार नायक एवं वार्ड पार्षद श्यामबाबू सिंह, अमरनाथ झा, रामस्वरूप सहनी, बीईओ मनोज मिश्रा, अखिलेश्वर प्रसाद, टीचर्स क्लब के अध्यक्ष बैजू राय, सचिव विपिन मिश्र, संयोजक सौरभ कुमार, इंतखाब आलम, प्रदीप कुमार शर्मा, कुमार विनोद पटेल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

टीचर्स क्लब की ओर से अतिथियों का स्वागत चादर, पाग और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर वर्तमान परिपेक्ष्य में शिक्षकों की भूमिका विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व जिला शिक्षा अधीक्षक जयकांत पासवान ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम है। एक आदर्श शिक्षक ही समाज के नवनिर्माण में अपना योगदान दे सकता है। वहीं शिक्षक भुवन पासवान ने सांगठनिक मुद्दों पर शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। अध्यक्षता कर रहे शिक्षक बैजू राय ने शिक्षकों की एकता को एक मिसाल बताया। कार्यक्रम को शिक्षक रंजन कुमार, जगजीवन राम, रामनुराग झा, डॉ. पन्ना लाल, आमोद कुमार, पवन साफी, पंकज कुमार, कन्हैया पासवान, सितेश कुमार, बालमुकुंद सिंह, सत्यनारायण आर्य, कुमार विनोद पटेल, यशवंत कुमार आदि संबोधित किया। मौके पर मयंक कुमारी, देवेन्द्र चौधरी, सुनीता कुमारी, उपेन्द्र चौधरी, रामनंदन प्रसाद सिंह, निर्मल कुमार, रूपेश कुमार, पंकज सिंह, वीरेन्द्र बीरबल, शिवजी मिश्र आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सौरभ कुमार एवं इंतेखाब आलम के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक अरुण कुमार भगत द्वारा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।