आठ रेलकर्मी मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित
Gorakhpur News - गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने आठ कर्मचारियों को 'मैन ऑफ द मंथ' पुरस्कार से सम्मानित किया। इन कर्मचारियों में स्टेशन मास्टर, तकनीशियन और ट्रैक मेंटेनर शामिल हैं। पुरस्कार...

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने संरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले आठ कर्मचारियों को ‘मैन ऑफ द मंथ घोषित किया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वालों में स्टेशन मास्टर बभनान विवेक कुमार, तकनीशियन गोंडा आशीष कुमार, स्टेशन मास्टर विवेकानन्द, की मैन राजन कुमार यादव, ट्रैªक मेंटेनर मिथिलेश कुमार, तकनीशियन मदन कुमार, कांटावाला नीलेश कुमार और की मैन मो. भूरा शामिल हैं। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक डीके सिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी और प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मेहरोत्रा उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।