Theft at Indira Nagar School Valuable Items Stolen विद्यालय के आफिस, रसोई व कमरे का ताला तोड़ चोरी, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTheft at Indira Nagar School Valuable Items Stolen

विद्यालय के आफिस, रसोई व कमरे का ताला तोड़ चोरी

Maharajganj News - महराजगंज के सिसवा के इंदिरा नगर वार्ड में चोरों ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ऑफिस, रसोई और कमरे का ताला तोड़कर सामान चुरा लिया। प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। चोरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 7 May 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय के आफिस, रसोई व कमरे का ताला तोड़ चोरी

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा के इंदिरा नगर वार्ड असमन छपरा में सोमवार की रात चोरों ने पूर्व माध्यमिक कंपोजिट विद्यालय के ऑफिस, रसोई और कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखा सामान चुरा लिया। मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश पटेल ने कहा कि प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी विद्यालय में पठन-पाठन के बाद विद्यालय को बंद कर सिसवा नगर स्थित अपने कमरे पर चले गए। अगली सुबह मंगलवार को जब विद्यालय पहुंचा तो ऑफिस, रसोई और एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। चोर पंखा, मोटर, स्पीकर सहित अन्य सामान अपने साथ उठा ले गये थे।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर जांच के लिए टीम भेजी गई थी। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।